City Post Live
NEWS 24x7

UPSC-NDA Exam धांधली मामले की जांच शुरू, दिल्ली से ज्वाइंट सेक्रेटरी पहुंचे पटना

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

UPSC-NDA Exam धांधली मामले की जांच शुरू, दिल्ली से ज्वाइंट सेक्रेटरी पहुंचे पटना

सिटी पोस्ट लाइव (सोमनाथ पाण्डेय) :  संघ लोक सेवा आयोग के तहत होने वाले नेशनल डिफेंस एकेडमी के एग्जाम में रविवार को धांधली की जांच शुरू हो चुकी है. पटना से लेकर दिल्ली तक इस मामले को लेकर हड़कंप मचा हु्आ है. दिल्ली से UPSC की एक टीम मामले की जांच के लिए पटना आई हुई है. हर पहलू पर नजर रख रही है. जांच शुरू होने से पहले ही कई सवाल उठने लगे हैं. परीक्षा सेंटर पटना एएन कॉलेज को बनाया गया था. एग्जामिनेशन हॉल में जाने से पहले मेन गेट पर ही चेकिंग की व्यवस्था थी. जब चेकिंग थी, तो सौरव अपना एंड्रॉयड मोबाइल फोन लेकर कैसे गया?  क्या मेन गेट पर मौजूद लोगों ने उसकी जांच नहीं की थी? कैंपस में जब जैमर लगा था तो मोबाइल कैसे काम कर रहा था? क्या किसी ने जैमर को बंद कर दिया था?

मामले की जांच कर रही एसआईटी टीम के इंचार्ज का कहना है कि इस केस के हर पहलू पर जांच चल रही है. सौरव ने जिस ग्रुप में क्वेश्चन पेपर का फोटो खींच कर डाला था, उससे जुड़े मेंबर्स के उपर भी पुलिस टीम की नजर है. इस मामले में जांच करने के लिए एसआईटी की दो यूनिट बिहार से बाहर भी गई हुई है. दरअसल, एएन कॉलेज एग्जामिनेशन सेंटर से सेकेंड सेशन के एग्जाम के दौरान एंड्रॉयड मोबाइल से क्वेशन पेपर का फोटो खींचकर व्हाट्स ग्रुप में भेजने वाले कैंडिडेट सौरव आनंद को पकड़ा गया था. सौरव नालंदा जिले का रहनेवाला है. इस मामले में एसके पुरी थाने में एफआईआर भी दर्ज किया गया था. पूछताछ के बाद इस शातिर को जेल भेज दिया गया था. अब पटना पुलिस इस मामले में सौरव आनंद को रिमांड पर लेने जा रही है.पूरे मामले में दोबारा सौरव से पूछताछ की तैयारी चल रही है. मामले की जांच के लिए पटना के एसएसपी मनु महाराज की अगुआई में एसआईटी बनाई गई है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.