City Post Live
NEWS 24x7

अगवा बैंक मैनेजर की मां से मिले उपेंद्र कुशवाहा, बोले- नीतीश कुमार से करेगें बात

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

अगवा बैंक मैनेजर की मां से मिले उपेंद्र कुशवाहा, बोले- नीतीश कुमार से करेगें बात

सिटी पोस्ट लाइव : शेखपुरा के कसार ग्रामीण बैंक के अगवा  मैनेजर जयवर्धन का अबतक कोई सुराग नहीं मिला है. बैंक मैनेजर के परिजनों से मिलने उनके घर नालंदा पहुँछे उपेन्द्र कुशवाहा. रालोसपा सुप्रीमो केंद्रीय राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा मंगलवार को में उनके पैतृक घर पर पहुंचे . उपेंद्र कुशवाहा ने इस दुःख की घड़ी में परिजनों के मिलकर भरोसा दिया कि वो बैंक मैनेजर की सलामती के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. परिजनों से मिलने के बाद मीडिया से भी केंद्रीय राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने बात की. उन्होंने कहा कि जल्द ही बैंक मैनेजर को सुरक्षित छुड़ा लिया जाएगा.उन्होंने कहा कि वो प्रयास कर रहे हैं और पुलिस पदाधिकारियों से भी बात करेंगे. कुशवाहा ने कहा कि जरूरत पड़ेगी तो वे बिहार के सीएम नीतीश कुमार से बात करेगें  क्योंकि सीएम नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा का मामला है.

जिस तरह से उपेन्द्र कुशवाहा नालंदा पहुंचे और कहा कि ये मामला नालन्दा जिले की है इसलिए  नीतीश कुमार को विशेष रूप से चिंता करनी चाहिए, माना जा रहा है कि उपेन्द्र कुशवाहा एक तीर से दो निशाने साध रहे हैं. एक तो वो ये दिखाना चाहते हैं कि नीतीश कुमार को नालन्दा की भी चिंता नहीं है.हालांकि इसबार उपेन्द्र कुशवाहा ने नीतीश राज को जंगल राज नहीं कहा . कानून व्यवस्था को लेकर पूछे गए सवालों का जबाब देने से वो बचते नजर आये.उपेन्द्र कुशवाहा ने बस इतना ही कहा कि  घटना तो घट रही है, इससे कैसे इनकार किया जा सकता है. लेकिन वो बिहार की तमाम अपराधिक घटनाओं को जोड़कर यहां पॉलिटिक्स करने नहीं आये हैं.परिवार के लोग हमसे जुड़े हुए हैं, इसलिए हम आए हैं. बैंक मैनेजर के परिवार के लोग और पड़ोस के लोग भी चिंता कर रहे हैं. हमें भी इस परिवार की चिंता है.

गौरतलब है कि शेखपुरा के कसार ग्रामीण बैंक मैनेजर जयवर्धन का उस समय अपहरण कर लिया था, जब वे नालंदा स्थित अपने घर जा लौट रहे थे. बाइक से घर लौटने के क्रम में उनका अपहरण कर लिया गया था. बैंक मैनेजर का अपहरण गुरुवार की शाम में हुआ था. 6 दिनों के बाद भी अपहृत मैनेजर का कोई सुराग पुलिस को नहीं मिला है. इसे लेकर नालंदा, शेखपुरा व नवादा की संयुक्त पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है.लेकिन अभीतक उनका कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.