City Post Live
NEWS 24x7

यूपी पुलिस की बिहार के गोपालगंज में धुलाई, आये थे अपराधियों को पकड़ने

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : अपराधी का पीछा करते बिहार के ईलाके में घुसना यूपी पुलिस को महंगा पड़ा. जैसे ही अपराधियों का पीछा करते हुए यूपी पुलिस  गोपालगंज की सीमा में घूसी , ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया. यूपी के पुलिसकर्मियों को बिहार की सीमा में घुसना महंगा पड़ गया. ग्रामीणों ने वर्दी में बिहार की सीमा में घुस आये यूपी पुलिस के दो जवानों की बेरहमी से पिटाई कर दी.ग्रामीणों की पिटाई से घायल दो पुलिसकर्मिओ को कटेया रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया.घायलों में एक एएसआई और एक जवान  शामिल है. गोपालगंज पुलिस के अनुसार यह घटना कटेया के मचवा गाँव की है.

जानकारी के मुताबिक यूपी के देवरिया जिले की पुलिस कटेया के मचवा गाँव के रहने वाले सलाउद्दीन अंसारी की गिरफ़्तारी के लिए पीछा करते हुए बिहार की सीमा में प्रवेश कर गई. सलाउद्दीन अंसारी कटेया गांव के रहने वाले अलाउद्दीन मिया का पुत्र है. उसके ऊपर देवरिया जिले में कोई अपराधिक मामला दर्ज है. इसी अपराधिक मामले को लेकर यूपी पुलिस के जवान कटेया के मचवा गाँव में पहुच गए. गिरफ्तार किये गए अपराधी सलाउद्दीन मिया की पिटाई शुरू कर दी. इसी पिटाई से ग्रामीण उग्र हो गए और यूपी पुलिस के जवानों को बंधक बना लिया. उनके साथ ग्रामीणों की बहस शुरू हो गई. ग्रामीणों सैकड़ों की संख्या में थे और पुलिसकर्मी महज 6 . यह बहस मारपीट में तब्दील हो गई. बहस के बाद ग्रामीणों और पुलिस में जमकर मारपीट शुरू हो गई. ग्रामीणों ने दौड़ा दौड़ा कर यूपी के एएसआई की पिटाई करने लगे. उसके बचाव में आगे आये दो जवानों की भी बेरहमी से पिटाई हो गई. दोनों को कटेया रेफरल अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. बाद में दोनों को गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया. गोपालगंज पुलिस के अनुसार अभीतक इस  मामले में किसी पक्ष के द्वारा कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.