City Post Live
NEWS 24x7

नालंदा : बेख़ौफ़ अपराधियों का कहर, बदमाशों ने लाइन होटल में लगाई आग, ग्राहकों को भी पीटा

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

नालंदा : बेख़ौफ़ अपराधियों का कहर, बदमाशों ने लाइन होटल में लगाई आग, ग्राहकों को भी पीटा

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के नालंदा जिले में एक बार फिर बेखौफ बदमाशों का कहर देखने को मिला. यहां  के भागन बिगहा ओपी क्षेत्र के पचासा गांव के पास एनएच 20 किनारे सोमवार की देर शाम बदमाशों ने फायरिंग कर लूटपाट करते हुए एक होटल में आग लगा दी.  वहीं दूसरे होटल में तोड़फोड़ करते हुए बदमाशों ने कार और बाइक को क्षतिग्रस्त कर लूटपाट की. घटना के पीछे चुनावी रंजीश बताई जाती है. बताया जाता है कि पचास-साठ की संख्या में हथियारों से लैस हमलावरों ने दो लाइन होटल पर अचानक हमला बोल दिया

उसके बाद लाइन होटल पर खाना खा रहे ट्रक चालकों और होटल मालिकों के साथ मारपीट करते हुए न केवल होटल में आग लगा दी, बल्कि ढाबा और ढाबा के नजदीक खड़े वाहनों को भी तोड़ फोड़ डाला. यही नहीं फायरिंग करते हुए अपराधी फरार हो गए. सूचना मिलते ही नालंदा के एसपी निलेश कुमार पुलिस बलों के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया. इधर सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.

दरअसल यह पूरा मामला आपसी वर्चस्व का है दो गांव के लोगों के बीच चुनाव को लेकर सोमवार सुबह मारपीट हुई थी, उसके बाद देर शाम इस घटना को अंजाम दिया गया. इस इलाके के लोगों ने एक पार्टी विशेष के पक्ष में मतदान कर दिया था जिसके कारण इस वारदात को अंजाम दिया गया. ग्रामीणों की मानें तो रविवार को भी बदमाशों ने होटल के समीप गोलीबारी की थी. वहीँ घटना के बाद एसपी ने पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों और कई थानाध्यक्षों की तैनाती कर दी है. जबकि पुलिस कुछ भी बोलने से साफ इंकार कर रही है.

नालंदा से प्रणय राज की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.