City Post Live
NEWS 24x7

सहरसा : अज्ञात अपराधियों ने की युवक की गोली मारकर हत्या

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सहरसा : अज्ञात अपराधियों ने की युवक की गोली मारकर हत्या

सिटी पोस्ट लाइव : शुक्रवार की देर शाम अज्ञात अपराधियों ने कुंदन सिंह नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी ।मृतक कुंदन सिंह सदर थाना क्षेत्र के कचहरी ढ़ाला से कुछ दूर हटकर बिस्कोमान रोड में एक दुकान के बाहर बैठा था ।वह उठकर वहां से जैसे ही अपनी बुलेट गाड़ी पर बैठकर,गाड़ी स्टार्ट कर रहा था कि अचानक पीछे से आये तीन बाईक सवार अपराधी वहां पहुँचे और कुंदन सिंह को पीछे से एक अपराधी ने पीठ पर गोली मार दी और वहाँ से तीनों अपराधी आराम से फरार हो गए ।कुंदन गाड़ी सहित नीचे गिर गया ।

आसपास के लोग दौड़ कर आये और कुंदन सिंह को ईलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आये लेकिन अस्पताल पहुँचने से पहले ही कुंदन सिंह की मौत हो गयी ।मृतक कुंदन सिंह सहरसा जिले के सौर बाजार के रौता गाँव का रहने वाला है और उसका सदर थाना के पंचवटी चौक के पास अपना घर है,जहां उसकी माँ,पत्नी और उसके छोटी-छोटी दो बेटी हैं ।कुंदन सिंह की आयु 35 वर्ष थी ।सदर अस्पताल पहुँचे एसएचओ सदर राजमणि ने बताया कि मृतक अपराधी किश्म का था और जाली नोट के कारोबार सहित हत्या के मामले में भी जेल जा चुका था ।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ।

वैसे पहली नजर में यह मामला आपसी रंजिश और मतभेद में हुई हत्या का प्रतीत हो रहा है ।सूत्रों के हवाले से हमें जो जानकारी मिल रही है,उसके मुताबिक मृतक गांजा और शराब का कारोबार भी करता था ।वह रोज कचहरी ढ़ाला इलाके में गांजा की सप्लाई और पैसे की वसूली करता था ।किसी तरह के लेन-देन में उसके संपर्क के अपराधियों ने ही इस घटना को अंजाम दिया है ।फिलवक्त घटना के बाद गांजा बेचने वाले सारे दुकानदार घटनास्थल के आसपास से फरार हो गए हैं ।

मृतक के पास से 20 हजार रुपये भी बरामद हुए हैं ।पुलिस लाश का पोस्टमार्टम कराने की कोशिश में जुटी है ।मौके पर परिजन पहुँच चुके हैं । घटना के पीछे की वजह जो भी लेकिन चुनाव के समय हुई इस हत्या ने एक तरफ जहाँ पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है,वहीँ पुलिस के नकारेपन को भी जाहिर कर दिया है ।वैसे सहरसा पुलिस,अपराध पर नकेल कसने में विगत कई वर्षों से पूरी तरह से विफल साबित हो रही है ।सही मायने में,सहरसा में गुंडाराज है ।

पीटीएन न्यूज मीडिया ग्रुप के सीनियर एडिटर मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.