बेगूसराय : बेखौफ अपराधियों ने किया स्वर्ण कारोबारी का मर्डर, मांगी थी 5 लाख की रंगदारी
सिटी पोस्ट लाइव : सुशासन वाले बिहार में कानून के डर से बेपरवाह-बेखौफ अपराधी लगातार अपराध की बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस के लिए लगातार सरदर्द साबित हो रहे अपराधियों का मनोबल किस कदर बढ़ा हुआ है, इसकी वानगी इस बार बिहार के बेगूसराय में देखने को मिली है। बेगूसराय में अपराधियों ने 5 लाख की रंगदारी नहीं देने पर स्वर्ण कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के संबंध में जो जानकारी मिल पा रही है उसी के मुताबिक बेगूसरायरू जिले में बेखौफ अपराधियों का बोलबाला बढ़ता जा रहा है।
बीती रात पांच लाख की रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने एक स्वर्ण व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना एफसीआई थाना क्षेत्र के बीहट बाजार की है बताया गया है कि मृतक गोपाल सोनी अपनी दुकान बंद कर घर जा रहा था। तभी पहले से घात लगाए अपराधियों ने पहले उसे रोककर पांच लाख की रंगदारी मांगी, लेकिन जब व्यवसायी ने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने उसे गोली मार दी। गोली लगने के बाद व्यवसायी गंभीर रुप से घायल हो गया। वहीं गोली की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उसे एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां उसकी मौत हो गई।
परिजनों का आरोप है कि पिछले साल दुकान पर अपराधियों ने गोलीबारी की। परिजनों के मुताबिक पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पंकज झा और छोटू कुमार को जेल भेज दिया था। लेकिन जेल से बाहर आते ही दोनों अपराधियों ने व्यवसायी से पांच लाख की रंगदारी मांगनी शुरु कर दी। फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.