City Post Live
NEWS 24x7

RJD नेता के दो बेटे चला रहे थे ATM फ्रॉड गिरोह, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : राजनीति से अपराध और अपराधियों का हमेशा गहरा नाता रहा है. मुजफ्फरपुर के एक RJD नेता के दो पुत्र गिरफ्तार हुए हैं. उनके ऊपर  जामताड़ा के तर्ज पर एटीएम फ्रॉर्ड गिरोह चलाने का आरोप है. इस गिरोह की कमाई का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इस गिरोह के लिए काम कर रहे लोग 25 हजार से लेकर 40 हजार रुपए तक सैलरी उठा रहे थे. पुलिस ने इस गिरोह के एक सदस्य पप्पू को जब गिरफ्तार किया तो उसकी निशानदेही पर इस गैंग का पर्दाफाश हुआ.

फ्रॉर्ड गिरोह चलाने वाले दोनों युवक मीनापुर प्रखंड राजद अध्यक्ष उमाशंकर सहनी के बेटे पंकज सहनी और पप्पू सहनी है. दोनों पढ़े लिखे युवकों को अपने गिरोह में रखते और यह काम कराते हैं. इसके एवज में वह 40 हजार रुपए तक सैलरी देते है. इस गिरोह में कई युवक काम कर रहे है. गिरोह में शामिल पप्पू सहनी की निशानदेही पर पुलिस ने गिरोह में शामिल सात युवकों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस केअनुसार मुजफ्फरपुर के बनारस बैंक चौक, बीबीगंज, भगवानपुर और रेड लाइट एरिया में छापेमारी कर गिरोह के सभी सदस्यों को पकड़ा है. सभी के पास के कारबाइन, मैग्जीन और 6 पिस्टल और सैकड़ों गोलियां बरामद हुई है. इनके पास से स्कॉर्पियो, 2 लाख रुपए और सैकड़ों एटीएम कार्ड बरामद हुआ है. यह गिरोह बिहार के कई जिलों में अपना गिरोह चला रहा था. फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी हैं कि सभी कितने लोगों तो अपना शिकार बना चूका है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.