City Post Live
NEWS 24x7

औरंगाबाद : रानीगंज गांव में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, बाइक को किया आग के हवाले

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

two-sides-clash-in-raniganj-villageऔरंगाबाद : रानीगंज गांव में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, बाइक को किया आग के हवाले

सिटी पोस्ट लाइव : औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के एनएच-दो (NH-2) के नज़दीक रानीगंज गांव में दो पक्षों में झड़प हो गई और देखते ही देखते झड़प हिंसक हो गई. दोनों तरफ से रोड़ेबाजी और आगजनी का रूप ले लिया। इसी दौरान आक्रोशितों ने एक बाइक को आग के हवाले कर दिया। बताया जाता है रानीगंज और बतसपुर गांव के बीच किसी बात को लेकर मामूली विवाद हुआ था और वह लड़ाई लगातार छिटपुट रूप में होती रही। दोनों गांव आपसी दुश्मनी को लेकर हमेशा तनाव में रहता है। बुधवार एक जनवरी को पुनः दोनों गांव के लोगों मे मामूली बात पर वाद विवाद हो गया। उस वक्त यह मामला थम से गया था। लेकिन आज फिर दोनों गांव के बीच जमकर विवाद हुआ और हिंसक रूप ले लिया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बुधवार को हुई लड़ाई के बाद आज बसंतपुर के कई लोग बाइक से रानीगंज पहुंचे और पुनः बात को आगे बढाते हुए विवाद करने लगे। दोनो तरफ से हो रही गर्मागर्म बहस को देखकर रानीगंज के ग्रामीण बसंतपुर की तरफ से आये ग्रामीणों पर टूट पड़े इस दौरान दोनों तरफ से रोड़ेबाजी शुरू हो गई। इसी बीच ग्रामीणों ने वहां खड़ी एक बाइक में आग लगा दी।मामले की जानकारी मिलते ही मदनपुर पुलिस प्रभारी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार दल बल के साथ वहां पहुंचे और दोनों गांवों के ग्रामीणों को अलग किया। फिलहाल मामला शांत है और पुलिस मौके पर कैम्प कर रही है। ख़बर लिखे जाने तक दोनों पक्षों की तरफ से कोई भी प्राथमिकी थाने दर्ज नही कराई गई है ।

विकाश चन्दन की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.