सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के अररिया (Araria) जिले से एक बड़ी अपराधिक वारदात की खबर आई है.जिले के फारबिसगंज में पिछले 24 घण्टों में दो शूटआउट की वारदात ने लोगों को दहलाकर रख दिया है. सोमवार को शाम 5 बजे अपराधियों ने एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी. जोगबनी निवासी रामनारायण साह जब जमीन रजिस्ट्री कराने के लिए सुल्तान पोखर स्थित रजिस्ट्री ऑफिस आए तभी बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. गोली लगने से रामनारायण साह की मौत हो गई.
पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया है. फारबिसगंज SDO सुरेंद्र कुमार अलबेला के अनुसार जमीन की आपसी विवाद में पुत्र ने ही अपने पिता की हत्या कर दी है. हत्या की दूसरी घटना फारबिसगंज अनुमंडल के सोनापुर में हुई थी जहां हथियार बंद अपराधियों ने चावल कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी.इस शूटआउट में उसका स्टाफ भी जख्मी हो गया है. पुलिस ने 10 घण्टों के भीतर ही पिस्टल के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस फिलहाल घटना अंजाम देकर फरार अपराधियों की गिरफ्तारी में जुटी हुई है. स्थानीय सुल्तान पोखर निवासी करण कुमार ने बताया कि फारबिसगंज में अपराधी मस्त और पुलिस सुस्त नजर आ रही है. 24 घण्टों के भीतर दो दो शूटआउट की वारदात ने फारबिसगंज इलाके के लोगों को दहशत में ला दिया है.
Comments are closed.