बाढ़ : दो सगी बहनों की मौत बनी मिस्ट्री, हत्या या आत्महत्या के बीच उलझा केस
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल में दो सगी बहनों की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. दोनों बहनों की मौत कैसे हुई ये राज बना हुआ है. बताया जाता है कि दोनों नाबालिग बहनों की लाश खटिया से बंधी हुई थी. परिजनों का कहना है कि उनकी नाबालिग बेटियों की हत्या की गई है. जबकि पुलिस अबतक ये समझने में जुटी है कि ये हत्या है या आत्महत्या. इस मिस्ट्री को सुलझाने के लिए पुलिस तफ्तीश में लगी हुई है. ग्रामीण एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इसपर कुछ कहा जा सकता है. हालांकि पुलिस ने ये माना है कि दोनों बहनों के गले पर निशान भी पाए गए हैं.
ग्रामीण एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि दोनों बहनों की गला दबाकर हत्या की गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट जानकारी मिल पाएगी. वैसे पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. एएसपी बाढ़ को मामले की जांच की जिम्मेदारी दी गई है. जानकारी अनुसार जब ये दोनों बहने घर पर अकेली थी तभी इस घटना को अंजाम दिया गया है. इस मिस्ट्री मर्डर को सुलझाने के लिए मौके पर एएसपी लिपी सिंह सहित दल-बल के साथ पुलिस टीम पहुंची. वारदात की गंभीरता को देखते हुए देर शाम डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम भी जांच के लिए पहुंची.
इस हत्या में सबसे गौर करने वाली बात ये है कि दोनों बहनों में एक बहन दृष्टिबाधित थी. मतलब उसे कुछ दिखाई नहीं देता था. इतना ही नहीं यदि दोनों बहनों की किसी ने हत्या करने की कोशिश की तो किसी ने शोर क्यों नहीं मचाया. अगर उन्होंने शोर मचाया भी तो पड़ोसियों ने क्यों नहीं सुना? ये सवाल इसलिए है क्योंकि घर के आसपास कई मकान हैं. पास में ही बाजार भी है. लोगों का आना जाना लगा रहता है. बहरहाल, पुलिस हर बिंदु से मामले की छानबीन कर रही है. देखना है कि एएसपी लिपी सिंह इस मामले को कितनी जल्दी सुलझा कर आरोपियों को पकड़ने में कामयाब हो पाती हैं.
बाढ़ से रविशंकर की रिपोर्ट
Comments are closed.