City Post Live
NEWS 24x7

Quarantine Center को लेकर दो गुटों के बीच जमकर चले लात-घूंसे

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में रोज किसी न किसी क्वारंटाइन सेंटर (Quarantine Center) पर बवाल हो रहा है. आज भी दो गांव के लोगों के बीच क्वारंटाइन सेंटर को लेकर विवाद हो गया. जमकर दोनों पक्षों के बीच जमकर लात और घूंसे चले. मांझी प्रखण्ड के चेंफुल पंचायत में बने क्वारंटाइन सेंटर पर रह रहे  दो गांवों के प्रवासी मजदूर (Migrant labor) किसी बात पर आपस में भिड़ गए जिसके बाद सेंटर रणक्षेत्र में  तब्दील हो गया. इस दौरान जम के हुई मारपीट में कई लोग घायल भी हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस (Police)घटनास्थल पर पहुंच गई और स्थिति को नियंत्रित कर लिया.

मिली जानकारी के अनुसार मध्य विधालय पर बने  सेंटर पर बाहर से लौटे चेंफुल एवं बिंटोलिया गांव के लोग भी रह रहे हैं. बिंटोलिया के लोगों का कहना है कि हम सुबह में शौच और चाय पीने के लिये बाहर निकले थे. तभी गांव के कुछ लोग पहुंच गए और मारपीट करने लगे. किसी तरह भाग कर हमलोग सेंटर में आ गए. मगर उनलोगों ने सेंटर में भी घुस कर हमारी पिटाई कर दी एवं कई सामान तोड़ दिए.

इस विवाद की जानकारी मिलते ही दोनों गांव के लोग भी पहुंच गए और बवाल काटने लगे. जिनमें कई महिलाएं भी शामिल थीं. इस बीच मांझी थानाध्यक्ष नीरज कुमार मिश्रा दल-बल के साथ पहुंच गए और किसी तरह समझा-बुझा कर मामले को शांत कराया. हालांकि स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बतायी जा रही है.पुलिस के अनुसार मामला फिलहाल शांत करा दिया गया है, लेकिन बड़ी बात यह है कि जिस सोशल डिस्टेंसिंग के लिए मजदूरों को क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है वहां आपस में मारपीट करने से कोरोना का संक्रमण बढ़ सकता है. दरअसल हाल के दिनों में छपरा लौटे कई प्रवासी मजदूरों में संक्रमण पाया गया है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.