सिटी पोस्ट लाइव : शेखपुरा में दो अलग-अलग गांव में मूर्ति विसर्जन के दौरान मारपीट की घटना घटी है. पहली घटना शेखपुरा जिले के चेवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत पिंडशरीफ गांव में सरस्वती प्रतिमा मूर्ति विसर्जन के दौरान घटी. जिसमें दोनों पक्षों के बिच जमकर मारपीट की घटना में करीब 10 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां सभी का इलाज चल रहा है. बताया जाता है कि मूर्ति विसर्जन के दौरान किसी बात को लेकर विवाद उतपन्न हुआ और देखते ही देखते दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए.
दूसरी घटना शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के क्षेमा गांव में घटी. यहां भी सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान ही दो पक्षों में छोटी सी बात को लेकर पहले तुतु मेमे हुई और फिर दोनों पक्ष आपस में भीड़ गए. इस मारपीट की घटना में भी कई लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है. गौरतलब है कि जिला प्रशासन ने शेखपुरा के सभी थानों में शांति समिति की बैठक के माध्यम से डीजे पर प्रतिबंध लगा दिया था. लेकिन शेखपुरा के कई स्थानों पर बार बालाओं का डांस तो कही प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजे पर जमकर ठुमके लगाए गए. इसे सहज भाषा मे कहे तो जिला प्रशासन के आदेश की धज्जियां जमकर उड़ाई गयी. लेकिन इस दौरान स्थानीय थाना मौन दिखी ।
शेखपुरा से धीरज कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.