City Post Live
NEWS 24x7

करोड़ों की ठगी करने वाला दो साइबर फ्रॉड गिरफ्तार, कैशबैक के नाम पर लगता था चूना

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

करोड़ों की ठगी करने वाला दो साइबर फ्रॉड गिरफ्तार, कैशबैक के नाम पर लगता था चूना

सिटी पोस्ट लाइव : नालंदा पुलिस ने करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले दो साइबर फ़्रॉडों को गिरफ्तार कर लिया। एसपी निलेश कुमार को मिले गुप्त सूचना के आधार पर हरनौत थाना इलाके के बिस्कोमान गली स्थित शिवजतन सिंह के दो मंजिला मकान से बदमाशों को पकड़ा गया। दोनों सेल फोन रिचार्ज दुकान की आड़ में ठगी कर रहे थे। फ़्रॉडों ने कई कम्पनी और ग्राहकों को अमाउंट कैश बैक से चूना लगाया है। पकड़ा गया बदमाश द्वारिका बिगहा निवासी रॉबिन कुमार और चेरन निवासी अक्षय कुमार है। इनके पास से 24 स्मार्ट मोबाइल, 265 सिम, 3 हार्डडिस्क और कुछ पासबुक चेक बरामद हुआ।

सदर डीएसपी इमरान परवेज ने बताया कि एसपी को मिले गुप्त सूचना पर कार्रवाई की गई। बदमाश कंपनी और नागरिकों से साइबर ठगी कर रहे थे। फ़्रॉडों ने करोड़ों की ठगी की है। इनके बैंक खाते को सील कर दिया गया है। पूछताछ के आधार पर पुलिस इनके सहयोगियों की तलाश में जुटी है। छापेमारी टीम में हरनौत थानाध्यक्ष चन्द्रशेखर सिंह, दरोगा रविन्द्र कुमार, हवलदार शशिभूषण कुमार, चन्द्रकिशोर यादव, हजरत समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

बदमाशों ने अमेजन से एक फर्जी ऑनलाइन रिचार्ज सर्वर लॉन्च कर लिया। इसके बाद देशभर के ठगों का मोबाइल रिचार्ज करता था। कम्पनी से कैश बैक का लाभ अपने खाते में जमा कर लेता था। सूत्रों की माने तो बदमाशों ने 8 करोड़ से अधिक के रकम की ठगी की है। पकड़े गए बदमाशों के खाते में 7 करोड़ की राशि है। जिसे पुलिस ने फ्रीज कर दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों का परिवार गरीब था। 6 माह के भीतर दोनों युवक अमीर हो गए।

नालंदा से प्रणय राज की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.