सिटी पोस्ट लाइव : जिले के नोखा थाना क्षेत्र के जखिनी पुल पर अज्ञात अपराधियों द्वारा दिनांक 21/02/2021 के रात्रि करीब 09:30 बजे लूट कांड में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से दो देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस आधा दर्जन खोखा एवं लूट में प्रयुक्त बाइक के अलावा लूट के सत्रह सौ रुपये नगद बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने जानकारी दी कि सासाराम के श्रृंगार सामानों के व्यपारी कुतुबद्दीन अंसारी उर्फ गुड्डू नोखा से तकादा की राशि वशूल कर मोटरसाइकिल से अपने घर जा रहे थे तभी जखनी पुल के पास बाइक सवार चार अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर मारपीट कर 40 हजार रुपए औऱ उनका मोबाइल लूट लिया था।
वादी कुतुबद्दीन अंसारी के द्वारा प्रथमिकी दर्ज करने के तुरन्त ही मामले की गम्भीरता के मद्देनजर मेरे निर्देश पर सासाराम अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विनोद कुमार राउत के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया। मामले की असूचना एवं तकनीकी अधार से नोखा थानाध्यक्ष कृपाल जी एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने इस वारदात में शामिल अमन कुमार को अगरेर थाना के तुर्की गांव से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अमन के पास से लूट का तीन हजार रुपए और एक मोबाइल फ़ोन बरामद किया गया ।
उन्होंने बताया कि पुलिस की गिरफ्त में आए अमन के स्वीकरोक्ति बयान के आधार पर विसर्जन पासवान उर्फ राहुल उर्फ राधा को नोखा थाना के कदवां गांव से गिरफ्तार किया। जिसके पास से लूट का 1700 रुपये के अलावा एक मोबाइल ,दो देशी कट्टा ,दो जिंदा कारतूस ,6 खोखा व लूट में प्रयुक्त अपाची वाइक नंबर बी आर 24 जेड 4658 बरामद किया गया। एसपी ने बताया कि लूट कांड में शामिल अन्य दो अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। साथ ही एसपी ने जानकरी दी कि अमन कुमार पहले भी लूट कांडो के कई वारदात में शामिल रहा है। आरोपी पर सासाराम नगर थाना कांड संख्या 81 /20 व 105 /20 कांड अंकित है ।अन्य अपराधियो का आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है।
रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट
Comments are closed.