शराब पीकर हंगामा करने वाले बिहार पुलिस के दो सिपाही निलंबित.
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में शराबबंदी का मखौल उड़ानेवाले दो सिपाहियों की नौकरी चली गई है. बगहा जिला पुलिस बल के सिपाही गणेश सिंह और उपेंद्र राय को शहर के नरईपुर से शराब के नशे में हंगामा करते हुए पटखौली पुलिस ने गिरफ्तार (Arrest) कर जेल भेजा था.अब एसपी ने दोनों को बर्खास्त कर दिया है.एसपी ने अपने आदेश में एसपी ने कहा है कि बिहार राज्य में पूर्ण रूप से शराब बंदी है. इन दोनों सिपाहियों के कृत्य से पुलिस की छवि धूमिल हुई है. पहले तो इन्हें कार्रवाई करते हुए निलंबित किया गया फिर मेडिकल रिपोर्ट और साक्ष्य के आधार पर दोनों को बर्खास्त कर दिया गया है.
कोरोना संक्रमण को लेकर 22 मार्च से देशभर में लॉकडाउन है ऐसे में पुलिस विभाग का हर जवान ड्यूटी को लेकर मुस्तैद है. ऐसे में इन दोनों सिपाहियों ने न सिर्फ ड्यूटी छोड़ी बल्कि एक इलाके में पहुंचकर पहले तो शराब पी फिर जमकर हंगामा किया. स्थानीय लोगों ने जब इनको बोलने की कोशिश की तो उनके साथ भी नशे की हालत में दोनों सिपाहियों ने दुर्व्यवहार किया. एसपी के आदेश पर पटखौली पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच के बाद जेल भेंज दिया था.अब दोनों की नौकरी चली गई.
एसपी राजीव रंजन ने बताया कि न्यायिक हिरासत में भेजे गए दोनों सिपाहियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. उन सिपाहियों पर कुकृत्य, घोर अनुशासनहीनता, स्वेच्छाचारिता, कर्तव्यहीनता और अयोग्य पुलिसकर्मी के मामलेे में अनुच्छेद 311(2)(बी) में प्रदत शक्तियों का इस्तेमाल कर बर्खास्त कर दिया गया है. एसपी ने कहा है कि शराबबंदी कानून को लागू करने के लिए कठोर से कठोर कदम उठाए जाएंगे.
Comments are closed.