सिटी पोस्ट लाइव : आठ जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जमुई आगमन का तोहफा शराब माफियाओं ने दे दिया है।दरअसल जमुई-मलयपुर मुख्य मार्ग पर बुधवार की अहले सुबह पतनेश्वर चौक के समीप अवैध शराब लदी एक ट्रक 20 फिट गहरे खाई में गिरकर पलट गई। इस दौरान चालक और उपचालक कूदकर फरार हो गया। जबकि इस दुर्घटना में एक वृद्ध ट्रक तारणी मांझी ट्रक के चपेट में आकर घायल हो गया। दुर्घटना के बाद घटना स्थल पर ग्रामीणों की काफी भीड़ लग गई। जबतक पुलिस घटना स्थल पर पहुंचती तबतक कई लोगों ने शराब पर हाथ साफ कर लिया। बाद में पहुंची पुलिस द्वारा ट्रक से शराब निकालकर थाना लाया गया। जहां शराब की गिनती और मिलान किया जा रहा है।
शराब झारखंड निर्माणाधीन तीन अलग-अलग ब्रांड का बताया जाता है। बताया जाता है कि एसपी प्रमोद कुमार मंडल को गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध शराब की खेप कटौना,मलयपुर के रास्ते जाने वाली है। सूचना के आधार पर मलयपुर थाना की पुलिस ने कटौना बायपास मोड़ पर बेरियर लगाकर सभी वाहनों की जांच शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस द्वारा ट्रक को रुकवाने की कोशिश की गई लेकिन ट्रक बेरियर को तोड़ते हुए जमुई की ओर भागने लगी। उसके बाद पुलिस द्वारा भी पीछा किया जाने लगा लेकिन ट्रक की रफ्तार तेज होने की वजह से पतनेश्वर चौक पर ट्रक घुमावदार मोड़ में फंस गई और अनियंत्रित होकर वृद्ध को ठोकर मरते हुए एक नीम के पेड़ में ठोकर मार दी और 20 फिट गहरे खाई में पलट गई।
संयोग अच्छा रहा कि घटना अहले सुबह 5:30 बजे हुई है अन्यथा यह घटना आधे घंटे के बाद होती तो शायद बड़ी हादसा हो सकती थी। क्योंकि पतनेश्वर नाथ मंदिर में इस जगह पर श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है और सड़क किनारे सब्ज़ी की दूकाने भी लगी रहती हैं। ट्रक पर ब्लैक बर्ड बिस्कि व ग्रेन ब्रांड, इम्पेरियर ब्लू के अलग-अलग शराब लदी हुई थी। फिलहाल शराब तस्कर का पता नहीं चल सका है। ट्रक के मालिक का पता लगाया जा रहा है। पुलिस घटना की जांच- पड़ताल में जुटी हुई है। इधर दुर्घटना के बाद बिखरे शराब की खाली कार्टून को पुलिस ने आग के हवाले कर दिया।
इतनी सख्ती होने के बावजूद अवैध शराब लदी ट्रक बाडर पार कर कई चेकपोस्ट को पार करते हुए मलयपुर पहुंच जाना यह सुरक्षा व्यवस्था के हक़ीक़त की पोल खोल रही है। जिस जगह से शराब लेकर एक बाइक नहीं गुजर सकती उस जगह से 10 चक्का ट्रक आसानी से निकल गया। जो पुलिस पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है। झारखंड से मलयपुर तक आने वाली वाहनों को बाडर के अलावा चकाई, बटिया, सोनो और झाझा,गिधौर चेक पोस्ट से गुजरना पड़ता है।
जमुई से मो. अंजुम आलम की रिपोर्ट
Comments are closed.