City Post Live
NEWS 24x7

नवादा : फर्जी डीटीओ बन ट्रक व ट्रक चालकों को लूटने वाला गिरोह का भंडाफोड़

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : रजौली बीते रात सोमवार को थानाक्षेत्र के एक होटल के समीप से अंतरजिला वाहन लूट गैंग के 6 सदस्यों की गिरफ्तारी से पुलिस को एक अहम कामयाबी हाथ लगी है। गिरफ्तार सभी लोग फर्जी डीटीओ बनकर ट्रक लूटने का काम करते थे। मंगलवार को सदर एसडीपीओ उपेंद्र प्रसाद ने रजौली थाना में प्रेस वार्ता कर बताया कि 20 मई की रात अपराधियों ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोड़धोवा पावरग्रिड के समीप 32 टन सरिया लदे टेलर को अगवा कर लिया था। जिसकी जानकारी मिलने पर छापेमारी शुरू की गई थी।

21 मई को टेलर और इंजन गया व नवादा के विभिन्न स्थानों से बरामद किया गया था। टेलर और इंजन लावारिस हालत में खड़े मिले थे। तब अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया गया था। लेकिन कोई भी व्यक्ति टेलर और इंजन लेने नहीं पहुंचा। तब टेक्नीकल सर्विलांस के जरिए कुछ सुराग हाथ लगे। जिसके बाद से अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि रजौली थानाक्षेत्र के महादेव मोड़ के समीप एक ट्रक लूट की वारदात को अंजाम दिया जाना है। जिसके बाद पुन: जाल बिछाया गया और एक होटल के समीप अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

एसडीपीओ ने यह भी बताया कि ये सभी लोग फर्जी डीटीओ बनकर ट्रक को रुकवाते थे। दस्तावेज की जांच के नाम पर ड्राइवर को अपनी गाड़ी के निकट बुलाते थे। जब ड्राइवर ट्रक से उतर कर जैसे ही फर्जी डीटीओ गैंग के सदस्यों तक पहुचता की गिरोह का एक साथी ट्रक लेकर निकल जाता था।ओर ड्राइवर को बंधक बनाकर ट्रक लूटकर भाग जाते हैं। मुफस्सिल थानाक्षेत्र के गोड़धोवा पावर ग्रिड के पास भी कुछ ऐसा ही हुआ। स्कॉर्पियो से सभी बदमाश पहुंचे और इशारा देकर सरिया लदे ट्रक को रोका।

फिर ड्राइवर से गाड़ी का कागजात दिखाने को कहा। इसी बीच गिरोह के एक साथी ने ड्राइवर को बंधक बना लिया और दूसरा साथी टेलर लेकर निकल गया। हथियार के बल पर ड्राइवर को अपने स्कॉर्पियो में बिठाकर लेते गए और गिरियक-राजगीर के बीच रास्ते में उतार दिया था।एसडीपीओ ने बताया कि यह अंतरजिला गिरोह है। जो विभिन्न जिलों में जाकर वारदातों को अंजाम देता है। पकड़े गए सभी बदमाश गया और नालंदा जिला के रहने वाले हैं।

गिरफ्तार अपराधियों में गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र के टेटुआटांड पर निवासी स्व. कपिल पासवान का 18 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार, दौलतपुर गुलाबी टोला निवासी स्व. मुंद्रिका यादव का 19 वर्षीय पुत्र शंकर कुमार, नालंदा जिला के खुदागंज थाना क्षेत्र के बैरा गांव निवासी उमेश प्रसाद का 20 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार, गया जिला के खिजरसराय थाना क्षेत्र के सरवहदा गांव निवासी प्रमोद प्रसाद का 20 वर्षीय पुत्र उज्ज्वल कुमार, खुशहालपुर गांव निवासी रामानंद प्रसाद का 19 वर्षीय पुत्र विक्की भारती और अतरी थाना क्षेत्र के टेटुआटांड निवासी नवलकिशोर सिंह का 30 वर्षीय पुत्र संजीत सिंह शामिल है। इनके पास से एक स्कॉर्पियो, परिवहन विभाग का फर्जी चालान, चार चाकू, छह मोबाइल बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी में रजौली एसडीपीओ संजय कुमार, रजौली थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी, मुफस्सिल थानाध्यक्ष एलबी पासवान और पूरी टीम ने अहम भूमिका निभाई।

नवादा से दिनेश गुप्ता की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.