सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में एक बार फिर बेखौफ अपराधियों में दिनदहाड़े एक ट्रैक्टर ड्राइवर को गोली मारकर घायल कर दिया। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पसपूरा ढाला की है। घायल की पहचान मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदिरी निवासी तुलसी सिंह के पुत्र चंदन कुमार के रूप में की गई है। उक्त मामले में परिजनों ने गांव के ही बदमाशों पर रंगदारी नहीं देने के कारण जानलेवा हमला का आरोप लगाया है। फिलहाल एक तरफ घायल का गंभीर हालत में निजी नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है तो वही पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
उक्त मामले में पीड़ित चंदन कुमार की पत्नी ने आरोप लगाया है कि गांव के ही गुलशन और सौरव के द्वारा 2 दिन पूर्व उसके पति चंदन से 5000 रुपये रंगदारी की मांग की गई थी जिसे चंदन ने अस्वीकार कर दिया था । लेकिन इन अपराधियों के द्वारा लगातार रंगदारी टैक्स देने के लिए दबाव बनाया जा रहा था । आज जिस वक्त अपनी ट्रैक्टर को लेकर चंदन बाहर निकला उसी वक्त अपराधियों के द्वारा उससे दोबारा रंगदारी की मांग की गई । लेकिन चंदन ने पैसा देने से इंकार कर दिया और अपनी ट्रैक्टर को लेकर बाहर चला गया ।
अपराधियों के द्वारा पीछा करके पसपूरा ढाला के समीप इस घटना को अंजाम दिया गया और अपराधी हथियार लहराते फरार हो गए । तीन गोली लगने के बाद चंदन ट्रैक्टर से गिर गए और खेत की ओर लुढ़कते चले गए। लेकिन चंदन ने साहस का परिचय देते हुए अपने मोबाइल से परिजनों को घटना की जानकारी दी घटना की सूचना मिलने के बाद परिजन दौड़े-दौड़े घटनास्थल पर पहुंचे और चंदन को इलाज के लिए भर्ती करवाया गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.