रेल यात्री सावधान! चल रहा है टिकेट चेकिंग अभियान.
दानापुर डिविजन में जबर्दस्त टिकट चेकिंग, अकेले पटना जंक्शन पर पकड़े गए 1288 लोग.
सिटी पोस्ट लाइव : रेल यात्री सावधान! अगर आप बिना टिकेट के ट्रेन में यात्रा कर रहे हैं या फिर जिस कोच में सवार हैं उसका वैध टिकेट आपके पास नहीं है तो बूरे फंस सकते हैं.पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर डिविजन में आजकल सघन टिकट जांच अभियान चला जा रहा है.सैकड़ों लोग पकडे जा रहे हैं.गुरुवार को पटना जंक्शन पर 1288 बेटिकट यात्री पकडे गये. दरअसल, रेलवे की ओर से तमाम जागरुकता अभियान और सख्ती के बावजूद लोग ट्रेनों में बिना टिकट सफर कर रहे हैं. पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर मंडल में बिना टिकट यात्रा पर रोकथाम के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में गुरुवार को योजनाबद्ध तरीके से विशेष टिकट जांच अभियान दानापुर मंडल के पटना जंक्शन पर चलाया गया.
दानापुर मंडल के वरीय मंडल वाणिज्य अधिकारी सरस्वती चंद्र के नेतृत्व में तथा रेलवे मजिस्ट्रेट अनुराग मिश्र की उपस्थिति में टिकेट चेकिंग अभियान चलाया गया. विशेष टिकट जांच अभियान में बिना टिकट/उचित प्राधिकार के यात्रा करते हुए 1288 यात्री पकड़े गए जिनसे जुर्माना एवं किराए के रूप में 5.47 लाख रुपये वसूले गए. दूसरी ओर, आपरेशन उपलब्ध के तहत रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी किऊल के नेतृत्व में आरपीएफ जीआरपी व टिकट निरीक्षक के द्वारा संयुक्त रूप से किऊल स्टेशन पर चलाये गये टिकट चेकिंग अभियान के तहत 95 व्यक्ति पकड़े गए जिनसे जुर्माना 62,270 रुपये वसूला गया. रेल अधिनियम के तहत उन यात्रियों को जेल भी भेंज गया जो जुरमाना नहीं दे सके.
पटना जंक्शन पर रेलवे की ओर से ऐसा अभियान लगातार नियमित अंतराल पर चलाया जा रहा है. बिना टिकट यात्रियों के साथ ही, वैसे यात्रियों पर भी जुर्माना लगाया जाता है, जो निचली श्रेणी का टिकट लेकर उच्च श्रेणी के कोच में यात्रा करते पकड़े जाते हैं. पटना – गया रेलखंड की ट्रेनों में ऐसी समस्या अधिक है.पटना जंक्शन पर अगस्त महीने में भी ऐसा ही अभियान चलाया गया था. 20 अगस्त को विशेष अभियान में 300 से अधिक लोग, 3 जून को 2000 से अधिक लोग और 28 अप्रैल को 1000 से अधिक लोगों से अभियान चलाकर जुर्माना वसूल किया गया था.
Comments are closed.