भागलपुर में फटा टिफिन बम, 7 साल के बच्चे की मौत, दो जिंदा टिफिन बम भी बरामद

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : भागलपुर जिले के नाथनगर रेलवे स्टेशन के पास पिछले दिनों एक बम बलास्ट हुआ था. इस घटना में कचड़ा चुनने वाला एक शख्स घायल हो गया था. वहीं एकबार फिर बड़ी घटना नाथनगर से ही सामने आई है. जहां टिफिन बम फटने से एक 7 साल के मासूम की मौत हो गई. इतना ही नहीं मौके से दो दो जिंदा टिफिन बम भी बरामद किया गया है. घटना के बाबत बताया जा रहा है कि नाथनगर थाना क्षेत्र मकदूम साह दरगाह घाट पर सोमवार को रोज की तरह ही बच्चे खेल रहे थे.

इसी दौरान नया टिफिन देख कर एक बच्चे ने बम को उठा लिया. इस दौरान टिफिन उठाते ही जोरदार ब्लास्ट के साथ बम फट गया. बम ब्लास्ट की इस घटना में बच्चा गम्भीर रूप से जख्मी हो गया. बच्चे के इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया लेकिन घायल बच्चे की मौत अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गई. लगातार नाथनगर इलाके में बम ब्लास्ट की घटना सामने आ रही है जिससे इलाके में दहशत का माहौल कायम है.

इससे पहले भी दो बम ब्लास्ट बीते सप्ताह में हो चुके हैं. पांच दिन के अंदर नाथनगर क्षेत्र में बम विस्फोट की तीसरी घटना है. नौ दिसंबर को नाथनगर स्टेशन के पश्चिमी केबिन के पास झाड़ी में रखे बम के विस्फोट से एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी. 11 दिसंबर को मोमिनटोला में बम विस्फोट में तीन बच्चे घायल हुए थे. उन मामलों का अभी तक खुलासा नही हुआ है. लगातार बम विस्फोट से लोगों में दहशत व्याप्त है.

Share This Article