2 किलो चरस के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, लूट कांड के भी हैं आरोपी

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव, बेतिया : जिले के लोहियरिया चौक के पास बाईक से चरस की तस्करी करने वाले तीन तस्कर को पुलिस ने गुप्त सूचना पर धर दबोचा। जिसकी पुष्टि करते हुए बेतिया पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने बताया कि गोपनीय सूचना प्राप्त हुई थी कि नेपाल के रास्ते बलथर होते हुए एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधी बेतिया की ओर आ रहे हैं, तथा अवैध तस्करी का समान रखे हुए हैं. सुचना के बाद एक टीम का गठन कर लोहियरिया चौक पर गहन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें एक बिना नम्बर की अपाची मोटरसाइकिल पर तीन व्यक्ति को पकड़ा, जिसके पास एक बैग में करीब 2 किलोग्राम चरस की बरामदगी हुई। उन लोगों की पहचान कटिहार जिला के कोड़ा थाना के जोराबगंज निवासी शक्ति कुमार पिता लड्डू यादव, कबीर कुमार पिता बच्चू यादव व सिकन्दर यादव पिता रामु यादव के रूप में हुई है। पूछताछ में तीनों ने बेतिया शहर में होने वाले रुपये लूट की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है तथा अपने सहयोगियों के नामों का खुलासा किया है। फ़िलहाल पुलिस उन सभी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। गिरफ्तार हुए सभी आरोपी मोतिहारी में अपना ठिकाना बनाये हुए थे तथा बैंक से रुपया निकालकर जाने वाले व्यक्तियों से लूट की घटना को अंजाम देते थे। इनके विरुद्ध चनपटिया थाना कांड संख्या 183/18 एनडीपीएस एक्ट दर्ज कर जेल भेजा गया है। पुलिस टीम का नेर्तृत्व चनपटिया थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने किया। वही नगर थानाध्यक्ष नित्यानंद चौहान आदि उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट प. चम्पारण

Share This Article