सिटी पोस्ट लाइव : रोहतास में बालू माफियाओं की गुंडागर्दी, खनन टीम के अधिकारीयों पर किया हमला. बिहार के रोहतास में बालू के अवैध खनन को रोकने गये अधिकारियों पर बालू माफिययों ने पत्थर से हमला करना शुरू कर दिया. इस हमले में कई अधिकारी और बालू बंदोबस्ती के लिए प्राधिकृत कंपनी आदित्य मल्टीकाम के तीन कर्मी सहित कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. वहीँ खनन टीम के अधिकारीयों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई. अपराधियों ने इस दौरान कई सरकारी गाड़ियों के शीशे भी तोड़ दिए
घटना रोहतास के डिहरी थाना के पहलेजा का है जहाँ में 30 जून के बाद सोन नदी से बालू की उगाही बंद है. इसके बावजूद बालू माफिया लगातार बालू निकालकर उसे अवैध रूप से भंडारण कर रहे हैं और बालू की कालाबाजारी कर रहे हैं. पिछले दिनों पटना जोन के आईजी नैयर हसनैन खान जब रोहतास आए तो उन्हें इसकी शिकायत मिली थी. इस शिकायत के बाद आईजी ने इस मामले की जांच के आदेश दिए थे, जिसके बाद प्रशासन इस मामले पर पिछले 3 दिनों से कार्रवाई कर रही थी. वहीँ आज जब खनन विभाग की टीम माइनिंग इंस्पेक्टर धर्मवीर के नेतृत्व में बालू जब्त करने पहलेजा की ओर गई तो 25 की संख्या में आये लोगों ने अधिकारीयों पर पत्थरबाजी करना शुरू कर दिया तथा मारपीट करने लगे. जिसके बाद सभी अधिकारियों ने मौके पर से भाग कर अपनी जान बचाई. फ़िलहाल खनन टीम द्वारा सभी आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दिया है. वहीँ मामले की सुचना मिलते ही पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है.
रोहतास से विकास चन्दन की रिपोर्ट
यह भी पढ़ें – “नीतीश जी के कुशासनी राज में भ्रष्टाचार के दोषी चूहे ही होंगे”- तेजस्वी यादव
Comments are closed.