City Post Live
NEWS 24x7

मधुबनी : एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए लोग आरटीपीसीआर रिपोर्ट में हो गए निगेटिव

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : सोमवार को मधुबनी रेलवे स्टेशन पर दिल्ली और मुंबई से आने वाले कई यात्रियों के कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. जिसके बाद बिहार के लोगों की एकबार फिर से नींद उड़ गई. लोग हैरान और परेशान हो गए कि भला इतने कोरोना संक्रमित लोग बिहार में कैसे मिल गए. क्या ये बिहार में कोरोना की तीसरी की शुरुआत है. लेकिन जो खबर बुधवार को सामने आई उससे न सिर्फ लोगों को राहत मिली बल्कि जिन्हें संक्रमित बताया गया था. उन्होंने भी राहत की साँस ली है.

दरअसल मधुबनी जिले में सोमवार को एंटीजन जांच में 30 संक्रमित व्यक्तियों के सैंपल आरटीपीसीआर जांच में निगेटिव मिले. इनमें 25 कोरोना संक्रमितों के सैंपल को आरटीपीसीआर जांच के लिए भेजा गया था. आरटीपीसीआर जांच में सभी 25 सैंपल निगेटिव पाए गए. सूत्रों ने बताया कि शेष पांच संक्रमितों के गांव में जांच टीम भेजकर सैंपल लेने व आरटीपीसीआर जांच कराने का निर्देश दिया गया है. साथ ही, जांच रिपोर्ट आने तक सभी को होम आइसोलेशन में रहने का निर्देश दिया गया है.

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि सरकार कोरोना जांच को लेकर सचेत है. मधुबनी सहित सभी जिलों में कोरोना जांच की सुविधा उपलब्ध है। घबराने की कोई बात नहीं है.  मधुबनी जिले में कोरोना संक्रमितों की अधिक संख्या में पहचान के बाद पूरे प्रदेश में कोरोना जांच में तेजी आयी है. जाहिर है संक्रमित रिपोर्ट के पीछे एंटीजन टेस्ट किट की खराबी ही हो सकती है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.