चोरों ने एमआई स्टोर और मंदिर को बनाया निशाना, सवालों के घेरे में पुलिसिंग
सिटी पोस्ट लाइव : सहरसा जिले भर की बात करें, तो चोरों ने आतंक मचा रखा है ।लगातार विभिन्य इलाकों में बेखौफ चोर घूम-घूमकर,चोरी की घटना को अंजाम दे रहें हैं। चोरी की पहली घटना, सदर थाना के मुख्य द्वार से महज 10 कदम की दूरी पर एमआई स्टोर का दिवाल तोड़कर, चोरों ने हजारों की चोरी कर पुलिस को खुली चुनौती दी है। स्टोर के मालिक ने बताया कि रोज की तरह बीती रात भी दुकान बंद कर घर गए थे लेकिन जब सुबह जब दुकान खोली,तो देखा कि दुकान का पिछला दिवाल टूटा हुआ है ।दुकान का पिछला दिवाल जो कि सदर थाना के बाउंड्रीवाल से सटा हुआ है,चोरों ने वहीं से दिवाल को तोड़कर, चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने दुस्साहस दिखाते हुए,दिवाल तोड़कर अंदर रखे दो 43 इंच की एक टीवी और एक वाटर पीयूरिफायर उठा ले गए जबकि दो टीवी और एक वाटर पीयूरिफायर को जब नहीं ले जा सके, तो उसे थाना परिसर में फेंककर चलते बने ।पीड़ित दुकानदार ने थाने में आवेदन देकर, कार्यवाही की गुहार लगाई है।
उक्त बाबत सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित द्वारा दुकान में चोरी की घटना का आवेदन प्राप्त हुआ है । पुलिस हर एक पहलू पर जाँच कर रही है। जाँच के बाद,हर सम्भव कार्यवाही की जायेगी । वहीं दूसरी तरफ जिले के बसनही थाना के बरैठ गांव स्थित राम जानकी ठाकुरबाड़ी से बीती रात अज्ञात चोरों ने अष्टधातु से निर्मित लाखों रुपये मूल्य के भगवान राम,सीता, लक्षमण, भरत और शत्रुघन की पांच मूर्ति चोरी कर,ले भागे। घटना की सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँचकर छानबीन शुरू कर दी है ।मौके पर पुलिस के पहुंचते ही ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त हो गया । आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस को खूब खरी-खोटी सुनाई ।
घटना के संबंध में महंत पुलकित दास ने बताया कि अन्य दिनों की भांति बीती रात ठाकुरबाड़ी का गेट सटाकर,वे अपने घर चले गए । गुरुवार की सुबह जब पूजा करने ठाकुरबाड़ी आये,तो देखा पांचों मूर्ति गायब हैं ।उन्होंने इसकी जानकारी गांव वालों को दी और गाँव वालों ने फिर इस चोरी की जानकारी पुलिस को दी ।घटना की जानकारी के बाद आसपास गांव के लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस की कार्यशैली पर जमकर सवाल खड़े किए ।मौका ए वारदात पर पहुंचकर पुलिस छानबीन में जुट गई और लोगों को भरोसा दिलाया कि बहुत जल्द अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे और चोरी गयी मूर्तियों को भी बरामद कर लिया जाएगा ।इन दिनों सहरसा में चोरी,लूट और हत्या जैसी संगीन घटना,अपने चरम पर है ।अपराधियों में पुलिस का भय,पृरी तरह से खत्म होता नजर आ रहा है। हालांकि दोनों चोरी की घटना में पुलिस छानबीन और कारवाई की बात जरूर कर रही है ।
सहरसा से संकेत सिंह की रिपोर्ट
Comments are closed.