City Post Live
NEWS 24x7

मोतिहारी पुलिस के आगे चोरों की नहीं गली दाल, हथियार और चोरी के सामान के साथ तीन गिरफ्तार

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मोतिहारी जिले में चोर पुलिस के खेल में आखिरकार पुलिस जीत ही गई. चोर आखिर कितना भी शातिर क्यों ना हो पुलिस उसे पकड़ ही लेती है. कुछ ऐसा ही मामला सुगौली थाना क्षेत्र का है, जहां 7 जनवरी की रात को करीब सुबह के 3:30 बजे थानाध्यक्ष को सूचना मिली की अपराधियों द्वारा सुगौली से रक्सौल मुख्य मार्ग पर रिलायंस ट्रेंडस शोरूम में पीछे की तरफ से शटर तोड़कर चोरी को अंजाम दिया जा रहा है.

सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष ने गश्ती में घूम रहे पदाधिकारी को निर्देश दिया. जब पदाधिकारी वहाँ पहुँचे तब अपराधियों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था. लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर चोर भाग खड़े हुए. इसके बाद एसपी नवीन चन्द्र झा ने एक टीम बनाई और जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. इंस्पेक्टर शशिभूषण ठाकुर, थानाध्यक्ष विवेक जायसवाल के साथ पुलिस बल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन अअपराधियों को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया .

जब अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद जाँच किया गया तो उनके पास से दो देशी कट्टा, जिंदा गोली, होंडा साईन मोटरसाइकिल, लोहे की खंती, शोरूम से चोरी किए गए कपड़े को बरामद किया. गिरफ्तार अपराधियों में राजू कुमार, रौशन उपाध्याय , लवली कुमार शामिल है. ये तीनों लूट एवं चोरी के केस में कपूरथला (पंजाब) में जेल भी जा चुके हैं. एसपी नवीन चन्द्र झा ने बताया की ये लोग 5 जनवरी को उस शोरूम के आगे पीछे करते हुए रेकी कर शोरूम की जानकारी ली और और फिर घटना को अंजाम दिया.

मोतिहारी से दिव्यांशु कुमार की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.