सिटी पोस्ट लाइव: सूबे के जिलों में क्राइम का ग्राफ एक बार फिर से बढ़ने लगा है. वहीं, सूबे में चोर काफी सक्रिय हो गए हैं. एक के बाद बड़ी चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर आसानी से मौके से फरार हो जा रहे हैं. इसी क्रम में खबर नालंदा जिले से सामने आई है. जहां, एक SDO के बंद घर को चोरों ने अपना निशाना बनाया और घर से करीब 15 लाख के जेवर आराम से उड़ा ले गए.
इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि, सुंदरगढ़ मोहल्ले के निवासी दीपक कुमार शनिवार को सपरिवार ससुर के श्राद्धकर्म में शामिल होने के लिए नवादा चले गए थे. इस दौरान ही चोरों ने उनके बंद घर में अपना हाथ साफ़ किया. वहीं, परिजनों का कहना है कि घर में 15 लाख के सोने-चांदी के जेवर और 35 हजार रुपए लॉकर में रखे हुए थे. परिजन जब घर पहुंचे और ताले को खुला हुआ देखा तब वे सभी सकते में आ गए.
उनके घर से सभी जेवर और नगद गायब थे. कमरे में पूरा सामान बिखरा हुआ पड़ा था. दीपक कुमार बिहारशरीफ SDO ऑफिस में क्लर्क के पद पर कार्यरत हैं. इस घटना की सूचना पुलिस को दी गयी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और इस मामले की जांच में जुट गयी है. वहीं, कहा यह भी जा रहा है कि, 48 घंटे में नगर थाना में चोरी की यह तीसरी वारदात हुई है. वहीं, इससे पहले आरा जिले से भी 6.5 लाख के जेवर ज्वेलरी शॉप से उड़ाने की भी खबर सामने आई थी.
Comments are closed.