बेगूसराय : दीवार को तोड़कर आभूषण दुकान में चोरी, 3 लाख के जेवरात ले उड़े चोर

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में एक बार फिर चोरों ने स्वर्ण आभूषण दुकान को निशाना बनाया और 10 इंच की दीवार को तोड़कर स्वर्ण आभूषण दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना नगर थाना क्षेत्र के नगर निगम के चौक के पास की है। बताया जाता है कि चोरों ने पी के चंद्र ज्वेलर्स आभूषण दुकान के पीछे का दीवाल तोड़कर दुकान में दाखिल हुआ और करीब ढाई से 3 लाख मूल्य का सोने और चांदी के जेवरात की चोरी कर ली। घटना की सूचना पर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच पूरे मामले की छानबीन की ।

दुकानदार ने बताया कि रात 9 बजे के करीब दुकान बंद करके घर गया था और आज सुबह चोरी की जानकारी मिली । आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि चोरों ने दीवार को 3 फीट काटकर दुकान में दाखिल हुआ और इस चोरी की घटना को अंजाम दिया है। हाल के दिनों में लगातार स्वर्ण व्यवसाई बदमाशों के निशाने पर रहा है। बदमाशों द्वारा लगातार स्वर्ण व्यवसायियों के यहां लूट चोरी की घटना को अंजाम दें रहें है जिससे दुकानदारों में पुलिस के प्रति आक्रोश भी है।

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

Share This Article