सिटी पोस्ट लाइव : बैंक लोन के चक्कर में एक महिला के हत्यारिन बन अपने ही पति की हत्या करवा दिए जाने का मामला सामने आया है. बिहार के कटिहार में पुलिस ने एक हत्या की गुत्थी को महज 60 घंटे के अंदर सुलझा लिया है. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के भट्टा टोला में 20 जून को गोली मारकर ट्रक ड्राइवर धर्मेंद्र रविदास की हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने जब इस घटना की जांच की तो बड़ी साजिश का खुलासा हुआ. दावा है कि धर्मेंद्र की हत्या उसकी पत्नी सजली ने अपने प्रेमी राजू कुमार के साथ मिलकर करवाई थी.
पत्नी द्वारा पति की हत्या (Katihar Murder Case) करवाने का सनसनीखेज मामला सामने आने से लोग सकते में हैं. हत्या की इस साजिश में एक बंधन बैंक कर्मी और महिला के प्रेमी राजू शामिल हैं.तीनों ने मिलकर सुपारी किलर संजीत पंडित की मदद से इस वारदात को अंजाम दिलवाया था. इसके एवज में संजीत को तय रकम भी दी गई थी. कटिहार के आरक्षी अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि हत्या की इस वारादात में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही घटना को अंजाम देने में इस्तेमाल पिस्टल के साथ 8 राउंड गोली भी बरामद की गई है.
एसपी ने बताया कि घटना के पीछे की वजह अवैध प्रेम संबंध है. मृतक की पत्नी सजली देवी और बैंक कर्मी राजू कुमार में पिछले कई महीनों से प्रेम संबंध था. इसके अलावा एक और वजह यह भी थी कि बंधन बैंक में रिलेशनशिप मैनेजर के तौर पर काम करने वाले राजू ने ही सजलि के पति धर्मेंद्र रविदास को 90 हजार का लोन भी दिलवाया था. दोनों में यह बात तय हुई कि धर्मेंद्र की हत्या के बाद ये लोन खत्म हो जाएगा और आगे दोनों प्रेमी-प्रेमिका अपनी नई दुनिया बसा लेंगे. गिरफ्तार सभी आरोपियों ने अपने-अपने गुनाह कबूल लिए हैं. पति की हत्या की आरोपी पत्नी सजलि देवी ने बताया कि वो सीधे तौर पर हत्या में शामिल नहीं है, हालांकि अवैध प्रेम संबंध के सवाल पर उसने चुप्पी साध ली.
Comments are closed.