City Post Live
NEWS 24x7

सीसीटीवी से मिले सुराग से लूटकांड के 6 दिन बाद ही पकड़े गए लुटेरे.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार के मुजफ्फरपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.एक सप्ताह पहले सरैया के रेपुरा स्टेट बैंक में हुए लूटकांड (Muzaffarpur Bank Loot Case) का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. पुलिस ने छह अपराधियों को पिस्टल, कारतूस, मैगजीन, गांजा और लूटी गई राशि के 61हज़ार रूपये के साथ गिरफ्तार किया है. एसएसपी जयंत कांत में बताया है कि लूटकांड के सीसीटीवी फुटेज (CCTV) और स्थानीय लोगों द्वारा तैयार किया गया वीडियो से अपराधियों की पहचान लगभग हो गई थी, उसी के आधार पर पुलिस ने लगातार छापामारी की और अपराधियों तक पहुंचने में कामयाबी मिली.

इस लूट की वारदात में जेल में बंद एक नक्सली का बेटा भी शामिल है. इस पूरे कांड का मास्टरमाइंड एक सीएसपी संचालक का भाई है. एसएसपी के मुताबिक लूट के बाद अपराधी उस CSP संचालक के घर पहुंचे. वहां जाकर अपराधियों ने अपने ड्रेस बदले और फिर वहां से एक दूसरे ऑटो से फरार हो गये. पुलिस सीएसपी संचालक की भूमिका की जांच कर रही है साथ हीं उस ऑटो की भी तलाश की जा रही है जिसमें अपराधी फरार हुए थे. एसएसपी जयंत कांत ने यह भी बताया है यह गिरोह फिर से किसी नई वारदात को अंजाम देने की फिराक में था लेकिन पुलिस ने उसे पहले ही इन्हें दबोच लिया है.

गौरतलब है कि बीते 8 जुलाई को सरैया थाना के रेपुरा बाजार स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में 6 अपराधी पिस्टल के साथ घुस गए .अपराधियों ने बैंक के भीतर बाहर जमकर फायरिंग की और छह लाख 82 हज़ार रुपये लूट कर फरार हो गए थे. घटना के बाद से मुजफ्फरपुर पुलिस की नींद उड़ी हुई थी. लेकिन 6 दिन के अंदर पुलिस ने मामले का उद्भेदन कर लोगों का भरोसा जित लिया है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.