City Post Live
NEWS 24x7

ज्वेलरी कारोबारियों के साथ ज्वेलरी लूटेरों का नेक्सस उजागर.

पटना पुलिस का खुलासा, अपराधियों के साथ नेटवर्क बना काम कर रहे पटना के ज्वेलर्स.

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव ;राजधानी  पटना के श्री कृष्णा पुरी थाना पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को धर दबोचा है जो पॉश इलाके के फ्लैट और मकानों में चोरी की घटना को अंजाम देता था.यह गिरोह  चोरी की गई ज्वेलरी को ठिकाने लगाने के लिए ज्वेलरी कारोबारियों को अपने नेटवर्क में शामिल कर लिया था.पुलिस ने आलमगंज तुलसी मंडी स्थित एक ज्वेलरी कारोबारी को इस नेटवर्क में शामिल होने के आरोप में दबोचा है. कृष ज्वेलर्स के मालिक रवि कुमार को चोरी के गहने बेचे जाते थे.

राजधानी पटना में चोरी और लूट की वारदात के बाद ज्वेलरी को ठिकाने लगाने के लिए अपराधियों ने इस तरह का नेटवर्क खड़ा कर लिया है. पटना में ज्वेलरी का कारोबार करने वाले छोटे कारोबारियों ने अपराधियों के साथ मिलकर यह नेटवर्क खड़ा किया है. लगातार अपराधियों और ज्वेलरी कारोबारियों के बीच सांठगांठ का खुलासा हो रहा है. अब एक नए मामले में भी ऐसा ही खुलासा हुआ है.

28 जुलाई को श्री कृष्णा पुरी के दमदम पार्क के पास टाटा कम्युनिकेशन के मैनेजर के घर चोरी की वारदात को इस गिरोह ने अंजाम दिया. तकरीबन 15 लाख की ज्वेलरी यहां से उड़ा ले गए और इस सबको कृष ज्वेलर्स के पास ही ठिकाने लगाया .पुलिस ने इस मामले में ज्वेलरी कारोबारी के साथ कुल 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. पिछले कई मामलों में पुलिस ने अपराधियों के साथ ज्वेलरी कारोबारियों के सांठगांठ की पुष्टि की है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.