City Post Live
NEWS 24x7

चोरों का मनोबल सातवें आसमान पर पहुंचा, अब सरकारी संपत्ति पर कर रहे हैं हाथ साफ

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव: लॉकडाउन के बीच चोरों का मनोबल सातवें आसमान पर पहुंच चुका है. बाइक चोरी, छिनतई व आम लोगों के घरों को निशाना बनाते-बनाते अब सरकारी कार्यालय को भी चोरों ने निशाना बनाना शुरू कर दिया है. एक तरह से चोरों ने प्रशासनिक महकमे को खुला चैलेंज कर दिया है. इसी क्रम में खबर शेखपुरा जिले की है जहां, चोरों ने बीती रात बरबीघा प्रखंड के कृषि कार्यालय में प्रवेश किया और कंप्यूटर रूम का ताला तोड़कर वहां से डेस्कटॉप की चोरी कर लिया.

घटना की वजह कार्यालय के प्रथम तल्ले पर टूटे हुए दरवाजे को माना जा रहा है. चोरी के संबंध में नोडल पदाधिकारी तथा कृषि समन्वयक राजेश कुमार ने बताया है कि भवन के प्रथम तल पर लगा हुआ मुख्य दरवाजा करीब छः महीने से टूटा हुआ था. नया दरवाजा लगाने के लिए जिला कृषि पदाधिकारी को कई बार आवेदन लिखा जा चुका है लेकिन, कृषि पदाधिकारी द्वारा आवेदन पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया है. साथ ही उन्होंने प्रखंड कृषि कार्यालय में रात्रि प्रहरी की बहाली भी आज तक नहीं कराई है.

रात्रि प्रहरी ना होने तथा दरवाजा का टुटा होने के कारण चोरी की इस घटना को अंजाम दिया गया है. उन्होंने आशंका जताते हुए कहा है कि, अगर जल्द ही रात्रि प्रहरी की बहाली करते हुए दरवाजे को मरम्मत नहीं करवाया गया तो कभी भी बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया जा सकता है. गौरतलब हो कि, भवन के मेंटेनेंस के लिए हजारों रुपए अलॉटमेंट किया जाता है,लेकिन प्रखंड कृषि कार्यालय की दुर्दशा देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि राशि का अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक सिर्फ बंदरबांट होता है. प्रखंड कार्यालय के चारों तरफ जंगल, टूटा हुआ दरवाजा तथा रंगहीन बिल्डिंग वरीय पदाधिकारी की उदासीनता को पूरी तरह से दर्शाता है.

                                                                                            शेखपुरा से धीरज सिन्हा की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.