सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में अपराधियों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है. इस बीच कटिहार से खबर सामने आ रही है जहां उपद्रवियों ने पुलिस पर हमला कर दिया है. इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि, पुलिस किसी मामले की जांच के लिए मौके पर पहुंची थी. लेकिन, स्थानीय लोगों ने पुलिस के जांच कार्य का विरोध किया. खबर यह भी सामने आई है कि, पुलिस का विरोध कर रहे पुलिस की पिटाई से नाराज थे. जिसके बाद उन्होंने पुलिसकर्मियों पर ही हमला कर दिया.
मौके पर कुछ उपद्रवियों ने हसनगंज थाना का घेराव कर लिया और पुलिसकर्मियों पर हमला कर डाला. इतना ही नहीं, उपद्रवियों ने थाना परिसर को भी घेर लिया और गस्ती वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं, इस दौरान हंगामा कर रहे लोगों ने पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की भी की. वहीं, विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि, वे कोल्ड्रिंक लेकर आ रहे थे. जांच के दौरान कोल्डड्रिंक के जार को पुलिस ने बीयर बताकर दो थप्पड़ मारा डाला.
जिसके बाद यह हंगामा हुआ. वहीं, इस मामले में एसपी विकास कुमार ने कहा कि इस घटना को लेकर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, उपद्रवियों में से 9 लोग नामजद भी हैं. साथ ही कहा कि, 70 अज्ञात के विरुद्ध कार्य में बाधा डालने को लेकर प्राथमिकी दर्ज हुई है. वहीं, गिरफ्तार किये गए लोगों को पुलिस अभिरक्षा में भेजा जा रहा है.
कटिहार से रतन कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.