सिटी पोस्ट लाइव : सीवान जिले के महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के कोईरिया हकाम गांवमें बहू की हत्या करने के बाद उसे चुपके से जला रहे थे कि अचानक पुलिस पहुँच गई.खबर के अनुसार महिला की ससुराल में संदिग्ध हालात में मौत हो गई. ससुराल पक्ष के लोगों ने महिला के मायके वालों को बिना सूचना दिए शव को खेत में जला दिया. गांववालों की सूचना पर पहुंची पुलिस तो न दुल्हन का पता था और ना ही उसके ससुराल वालों का.पुलिस खोजते हुए वहां पहुँच गई जहाँ पर लाश को चुपके से जलाया जा रहा था.मौके पर पुलिस के पहुंचते ही महिला के शव को जलती चिता पर छोड़कर ससुराल के लोग फरार हो गए.
घटना की सूचना मिलने पर थाने में पहुंचे परिजनों ने ससुराल पक्ष से लगातार दहेज की मांग किये जाने की शिकायत की है.. बताया जा रहा है कि मृतका गोपालगंज जिले के सेमरावना गांव निवासी रामदर्शन सिंह की पुत्री सरिता कुमारी थी. सरिता कुमारी की शादी 5 साल पूर्व कोईरिया हकाम गांव निवासी सोनू सिंह से हुई थी. सरिता को एक तीन साल की मासूम बच्ची भी है.मृतका के पिता ने बताया की मैंने शादी के वक्त ही दहेज में 3 लाख रुपया और मोटरसाइकिल सहित गहने दे दिये थे. लेकिन शादी के बाद से ही ससुराल के लोग पैसे की डिमांड करते थे और हमारी बेटी को घर में प्रताड़ित करते थे. डिमांड पूरी नहीं होने पर साजिश के तहत उसकी हत्या कर दी और शव को जला दिया. घटना के बाद से ससुराल पक्ष के सभी लोग फरार हो गए हैं.
पुलिस के अनुसार किसी ने फोन पर बताया कि एक महिला को उसके ससुराल वालों ने फांसी लगाकर मार दिया है और अब उसका अंतिम संस्कार करने की तैयारी कर रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस गांव में पहुंची लेकिन सही पता नहीं मिलने पर पुलिस को गांव का चक्कर मारना पड़ा और काफी मशक्कत के बाद पुलिस उस खेत में पहुंची जहां पर ससुराल के लोग शव को जला रहे थे.