लड़की पक्ष ने शादी से किया इनकार, तो बदला लेने के लिए लड़के ने गलत तरीके से लड़की का फोटो किया वायरल

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के शेखपुरा जिले से एक मामला सामने आया है जहां, के बरबीघा प्रखंड क्षेत्र के मधेपुर गांव में जब लड़की पक्ष के लोगों ने शादी से इनकार कर दिया तब लड़के ने लड़की का फोटो गलत तरीके से सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिसके बाद अब पीड़ित परिवार न्याय की गुहार लगा रहा है. इस मामले के बारे में बताया जा रहा है कि, गांव के ही अनिल चौधरी की पुत्री को शादी के लिए देखने नवादा जिले के गोबिंदपुर थाना क्षेत्र से विजय चौधरी और उसका पुत्र रंजीत कुमार के साथ कई लोग आए थे.

लेकिन, लड़की पक्ष वालों को लड़का रंजीत किसी कारणवस पसन्द नहीं आया तो लड़की वालों ने शादी से इनकार कर दिया. जिसके बाद लड़का रंजीत कुमार बौखला उठा और गलत कदम उठाते हुए उसने लड़की का फेक फेसबुक अकाउंट बना लिया और उससे उसकी तस्वीर को आपत्तिजनक शब्दों के साथ पोस्ट कर डाला. इतना ही नहीं लड़के ने लड़की की तस्वीर को दूसरे लड़कों की तस्वीर के साथ जोड़कर उसे वायरल कर दिया. जिसके बाद लड़की की बदनामी हुई.

बताते चले कि, लड़के के द्वारा फोन के माध्यम से लड़की पक्ष वालों के साथ गाली-गलौज भी किया जाने लगा. लड़के के इस हरकत से परेशान होकर लड़की के भाई अखलेश ने आज शेखपुरा एसपी कार्तिके शर्मा से मिलकर लिखित आवेदन दिया है. साथ ही नवादा जिले के गोबिंदपूर निवासी विजय चौधरी का पुत्र रंजीत जो कि भोजपुर पुलिस होमगार्ड जवान में कार्यरत है, उसके खिलाफ लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. वहीं, एसपी ने पीड़ित परिवार को न्याय का भरोसा दिलाया है.

शेखपुरा से धीरज सिन्हा की रिपोर्ट     

Share This Article