City Post Live
NEWS 24x7

बेऊर जेल से अपराधी ऑपरेट कर रहे थे गैंग, 11 कुख्यातों को भेंजा गया भागलपुर जेल

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

बेऊर जेल से अपराधी ऑपरेट कर रहे थे गैंग, 11 कुख्यातों को भेंजा गया भागलपुर जेल

सिटी पोस्ट लाइव : राजधानी पटना में बढ़ते अपराध ने पटना पुलिस और सरकार दोनों की नींद उड़ा दी है. पुलिस की चिंता ये है कि पटना के जेलों में बंद कुख्यात मोबाइल फोन के जरिये अपने गैंग को ऑपरेट कर रहे हैं. जेल से रंगदारी मांगने की लगातार आ रही शिकायतों को ध्यान में रखते हुए पटना के डीआइजी राजेश कुमार ने एकबार फिर से पटना के बेउर जेल से 11 कुख्यातों अपराधियों को दूसरे जेलों में शिफ्ट कर दिया है. बेऊर जेल में बंद इन सभी 11 कुख्यातों को पटना के बेऊर जेल से भागलपुर जेल में शिफ्ट किया गया है.

गौरतलब है कि रीतलाल यादव से लेकर बिन्दु सिंह जैसे कुख्यात अपराधियों द्वारा लगातार फोन पर धमकी दिए जाने और रंगदारी मांगे जाने की शिकायत के बाद उन्हें बेउर जेल से हटा दिया गया था. अब एकबार फिर से डीआइजी की अनुशंसा पर 11 कुख्यातों को दूसरे जेल में शिफ़ किया गया है. ऐसा बताया जा रहा है कि पटना के बेऊर जेल में बंद ये सभी 11 कुख्यात अपराधी जेल के अंदर से हीं आपराध का नेटवर्क पटना में ऑपरेट  कर रहे थे. जेल में ही बैठ कर बड़े बड़े अपराधिक वारदात को अंजाम देने की योजना बना देते थे.

अब इन सभी 11 कुख्यातों को पटना के बेऊर जेल से भागलपुर  जेल में शिफ्ट कर दिया गया हैं. इन 11 कुख्यातों मे सोनू कुमार, रीत लाल यादव, अमित सिंह, नीरज सिंह, सिकंदर यादव, लड्डू पटेल, विकास, कुमार रणजीत और अंकित कुमार का नाम शामिल है. ये सभी अपराधी बड़े क्राइम को अंजाम देने के मामले में पटना के बेऊर जेल में बंद थे. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि जेल के अंदर से हीं इनकी संदिग्ध गतिविधियां सामने आने के बाद से इन्हे भागलपुर जेल में शिफ्ट करने का फैसला लिया गया है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.