सरकारी बंगले को अपराधियों ने बनाया अपना सुरक्षित ठिकाना.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :अब अपराधी सरकारी बंगले को अपना ठिकाना बनाने लगे हैं.खबर के अनुसार  बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह के सरकारी आवास में अपराधी घुस गए. सभापति के सरकारी आवास में हथियारबंद अपराधियों ने ठिकाना बना लिया.खबर के अनुसार  दरोगा राय पथ स्थित सभापति अवधेश नारायण सिंह के नए सरकारी आवास में अपराधी घुस गए थे. इस आवास में अभी अवधेश नारायण सिंह रहते नहीं हैं.सरकारी आवास में ताला लगा हुआ था.

सभापति के कर्मचारी बुधवार को जब सरकारी आवास में पहुंचे तो  घर का ताला खुला पाया. अंदर की लाइट जल रही थी. सभापति के स्टाफ ने जैसे ही एंट्री मारी वहां तीन से चार की संख्या में अपराधी बैठे नजर आए. हथियार के साथ बैठे इन अपराधियों को देखते ही स्टाफ के होश उड़ गए. हालांकि सभापति के स्टाफ को देखते ही अपराधी वहां से भागने लगे.आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी गई.सचिवालय और कोतवाली थाने की पुलिस पहुंच गई. वरीय अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और फिर मामले की छानबीन शुरु हो गई.

पुलिस ने सभापति के सरकारी आवास के पास से एक एसयूवी गाड़ी जब्त की है. घर के अंदर कोई सामान चोरी हुआ है या नहीं इसकी छानबीन की जा रही है. गाड़ी किसकी है और अपराधी किस वजह से घर में ठिकाना बनाए बैठे थे पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Share This Article