पुलिस अधिकारियों का कॉलगर्ल प्रेम आया सामने.
कॉलगर्ल सप्लायर महिला के पास सरकारी फोन मिलने से मचा हड़कंप, जांच पड़ताल हुआ शुरू.
सिटी पोस्ट लाइव :क्या बिहार में सेक्स रैकेट का सञ्चालन पुलिस के आला अधिकारियों के संरक्षण में चल रहा है?क्या पुलिस अधिकारियों के सरकारी आवास कॉलगर्ल के अड्डा बन गए हैं?ये सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि एक कॉलगर्ल के सप्लायर महिला ने ऐसा दावा किया है.इस महिला के दावा करने वाले वीडियो के अनुसार वह मधेपुरा जिला के कई आला पुलिस अधिकारियों को कॉलगर्ल के सप्लाई करती है.
दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो सहरसा डीआईजी कार्यालय में बनाया गया है. वीडियो में महिला यह भी कह रही है कि उसने मधेपुरा सदर अस्पताल के सामने स्थित डीएसपी के आवास पर एक लड़की भेजी थी जिसने यह मोबाइल फोन चोरी कर उसे दिया था.बिहार के मधेपुरा (Madhepura) में पुलिस महकमे के डीएसपी का मोबाइल फोन कॉलगर्ल सप्लायर (Call Girl Supplier) महिला के पास से बरामद होने की चर्चा पूरे इलाके में है. इसे लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो (Viral Video) में कथित सप्लायर महिला दावा कर रही है कि वो मधेपुरा में कई पुलिस अधिकारियों को लड़कियों की सप्लाई करती रही है. महिला का दावा है कि वो और भी पुलिस अधिकारियों को लड़कियों की सप्लाई कर चुकी है. वो अब तक यहां चार बार लड़की भेज चुकी है. उसने रेट को लेकर कहा कि 300 रुपये प्रति घंटे के हिसाब से साहब लोगों के यहां लड़की भेजती थी. वहीं, ज्यादा देर लड़की रखने पर उसने 500 रुपया चार्ज करने की बात कही, लेकिन कई बार ‘काम’ करने के बाद भी रुपया नहीं दिए जाने के कारण लड़की ने मोबाइल फोन चुरा लिया. यह वीडियो वायरल होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. हालांकि, न्यूज़ 18 इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता.
मधेपुरा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश कुमार जब छुट्टी पर गए थे तो मुख्यालय डीएसपी अमरकांत चौबे को एसपी का चार्ज मिला था. एसपी अपना आधिकारिक मोबाइल डीएसपी को सौंप गए थे. बताया जा रहा है कि इस दौरान डीएसपी ने एक लड़की (कॉलगर्ल) को अपने आवास पर बुलाया गया था. मनमुताबिक रेट नहीं मिलने पर लड़की उनके तकिये के नीचे रखा मोबाइल फोन लेकर चली गयी. इस बीच डीआईजी ने एसपी के नंबर पर कॉल किया तो फोन स्विच ऑफ मिला. इसके बाद डीआईजी के निर्देश पर डीएसपी अमरकांत चौबा के मोबाइल को सर्विलांस पर लगाया गया. मोबाइल का लोकेशन सहरसा में होने से डीआईजी सकते में आ गए.
पुलिस के द्वारा टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर मधेपुरा के एसपी का मोबाइल फोन बरामद किया. साथ ही जिस महिला के पास से यह फोन मिला उसे पूछताछ के लिए थाने लेकर आई. इसकी भनक लगते ही डीएसपी अमरकांत चौबे के द्वारा आनन-फानन में एसपी के नंबर का डुपलिकेट सिम कार्ड निकाल कर उसे मोबाइल में डाल कर चालू किया गया. बहरहाल मामला सामने आने के बाद डीएसपी छुट्टी पर चले गए हैं.
Comments are closed.