गोली का जवाब गोली देने लगी है बिहार की पुलिस, पालीगंज में मुठभेड़ के बाद दबोचे गये अपराधी
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय यह साफ कर चुके हैं कि अपराधी अगर गोली चलाएंगे तो पुलिस भी गोली का जवाब गोली से देगी, बातों का असर पुलिस की कार्यशैली पर दिखने लगा है। पुलिस वाकई अपराधियों की गोली का जवाब गोली से दे रही है इसलिए तो खबर पालीगंज से है जहां अपराधियों से पुलिस की मुठभेड़ हुई है गोलियां दोनों तरफ से चली है। जानकारी के मुताबिक शनिवार की रात पटना के पालीगंज में पुलिस ने नरसंहार कर देने को बदनाम रहे भगोड़े अपराधी जुम्मन खां को दो घंटे की फायरिंग के बाद 11 साथियों के साथ अरेस्ट कर लिया . बड़ी संख्या में हथियार भी जब्त किए गए हैं .
दोनों ओर से जारी गोलीबारी के बीच रास्ता बनाते हुए पालीगंज के डीएसपी सशस्त्र बल के साथ जुम्मन खां को पकड़ने को छत चढ़ घर के भीतर कूद गए .जुम्मन खां गैंग के साथ पालीगंज डीएसपी मनोज पांडेय की टीम की मुठभेड़ खीरी मोड़ थाना क्षेत्र में हुई . हिस्ट्रीशीटर जुम्मन खां पिछले कई वर्षों से फरार चल रहा था . कोई तीन साल पहले जुम्मन गैंग ने चार लोगों को एक साथ मौत के घाट उतार दिया था . तब से पुलिस जुम्मन खां को पकड़ना चाहती थी, पर वह मिलता नहीं था .रात को खबर मिली कि वह खीरी मोड़ के बहुत इंटीरियर गांव जम्हारू में रात को टिक गया है . मुखबिरों ने यह भी बताया कि वह संडे-मंडे को फिर से मछली तालाब के विवाद को लेकर कोई बड़ा नरसंहार कर सकता है .
इसके बाद रात को ही डीएसपी मनोज पांडेय की टीम ने जुम्मन खां को दबोचने की प्लानिंग बनाई .देर रात को जब पुलिस टीम ने धावा बोला और जिस घर में जुम्मन खां अपने गैंग के साथ टिका था, उसका दरवाजा खटखटाया, तो भीतर से गोलियां चलने लगी . पुलिस टीम ने भी मोर्चा संभाला . डीएसपी मनोज पांडेय ने गोलियों का जवाब गोलियों से देने का आदेश दिया . खुद भी फायर करने लगे .कोई दो घंटे तक दोनों ओर से गोलियां चलती रही . फायरिंग के बीच ही रास्ता बनाते हुए डीएसपी कुछ पुलिस वालों के साथ बाहर से घर की छत पर चढ़ गए . फिर घर के भीतर कूदे . अब घर के भीतर अपराधी घिर गए थे . अपराधियों को मौत सामने नजर आ रही थी, मौत का साया जब अपराधियों पर मंडराने लगा तो मजबूरन अपराधियों को सरेंडर करना पड़ा और पुलिस अपराधियों को दबोचने में कामयाब हो गयी।
Comments are closed.