City Post Live
NEWS 24x7

बोकारो में नक्सलियों का दिनदहाड़े तांडव, मुंशी की हत्या कर दो वाहन फूंके

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

बोकारो में नक्सलियों का दिनदहाड़े तांडव, मुंशी की हत्या कर दो वाहन फूंके
सिटी पोस्ट लाइव, बोकारो: जिले के बेरमो अनुमंडल के नक्सल प्रभावित गोमिया प्रखंड अंतर्गत गोमिया एवं जगेश्वर विहार थाना की सीमा पर स्थित लुगू पहाड़ की तलहटी में स्थित पिंडरा गांव के समीप टूटी झरना से पहले नक्सलियों ने शुक्रवार को जमकर उत्पात मचाया। नक्सलियों के सशस्त्र दस्ते ने पिंडरा निवासी मुंशी रमेश मांझी (50) को गोली मारकर हत्या कर दी और उसकी बाइक को भी जला डाला और सड़क निर्माण में लगी एक जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया। बताया गया कि गोमिया थाना क्षेत्र अंतर्गत लुगु पहाड़ की तलहटी में कैरा झरना के निकट जिस वक्त मुंशी रमेश मांझी झुमरा एक्शन प्लान के तहत पिंडरा गांव से टूटी झरना तक सड़क का निर्माण करा रहे थे। तभी लगभग साढ़े 10 बजे 10 से12 की संख्या में नक्सलियों का हथियारबंद दस्ता आया और काम कर रहे सभी मज़दूरों को भगा दिया। इसके बाद मुंशी रमेश मांझी को नक्सलियों ने कुछ देर अपने कब्जे में रखा। फिर उसे दो गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया और सड़क निर्माण कार्य में लगी जेसीबी मशीन, मुंशी का सीमेंट लदा ट्रैक्टर और उसकी मोटरसाइकिल को भी आग के हवाले कर दिया।मृतक रमेश मांझी के परिजनों ने बताया कि सुबह 9.00 बजे वह घर से काम पर जाने की बात कहकर टिफिन लेकर निकला था।
मिथिलेश दस्ते ने लेवी के लिये कराई हत्या: एसपी अभियान
इस संबंध में सीआरपीएफ के अभियान एसपी उमेश कुमार ने बताया कि नक्सलियों के दस्ते ने मुंशी रमेश मांझी की हत्या प्रथम दृष्टया लेवी वसूली को लेकर की गयी लग रही है। उन्होंने बताया कि इस घटना के पीछे एक करोड़ के इनामी नक्सली मिथिलेश सिंह के दस्ते का काम है। घटनास्थल से कोई पर्चा नहीं मिला है और न ही अन्य मजदूरों को कुछ कहा गया। घटना के बाद इलाके में नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान तेज कर दिया गया है। बेरमो के एसडीपीओ अंजनी अंजन, गोमिया थाना प्रभारी विनय कुमार सहित सीआरपीएफ के जवानों ने घटनास्थल पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिय।

 

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.