सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ अभ्रद टिप्पणी किए जाने के बाद गोपालगंज में एफआईआर दर्ज किया गया है। सीएम के अलावे जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा के खिलाफ भी टिप्पणी की गयी है।
गोपालगंज में मीरगंज थाने में दिए गए आवेदन के अनुसार, नदवां गांव के रहने वाले अरविंद यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत जेडीयू नेताओं पर अभद्र टिप्पणी की है। जेडीयू नेता सह प्रखंड अध्यक्ष विंदा सिंह कुशवाहा ने बताया कि पोस्ट शेयर करने के बाद लोगों के रिएक्शन आने लगे। जिस कारण स्थानीय लोगों के बीच तनाव की स्थिति बन गई है। आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं पूरे मामले की जांच मीरगंज थाने के इंस्पेक्टर को जांच की जिम्मेदारी दी गई है।
बता दें कि बिहार सरकार ने पिछले दिनों आदेश जारी किया था कि सोशल मीडिया में सरकार, मंत्री, सांसद, विधायक और सरकारी अधिकारियों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी अपराध की श्रेणी में आएंगे और ऐसा करने वालों को केस कर जेल भी भेजा जाएगा। इस मामले पर खूब सियासत भी हुई थी।
Comments are closed.