निलंबित इ्ंंस्पेक्टर ने पत्नी सहित तीन को मारी गोली, एक की मौत

City Post Live

निलंबित इ्ंंस्पेक्टर ने पत्नी सहित तीन को मारी गोली, एक की मौत

सिटी पोस्ट लाइव, जमशेदपुर: पारिवारिक विवाद के चलते एक पुलिस इंस्पेक्टर ने पत्नी, उसके मित्र और मित्र की मां को अपनी सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारी दी। गोली लगने से मित्र की मां की मौत हो गई, जबकि दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद इंस्पेक्टर मौके से फरार हो गया। पुुुुलिस मामले की जांच कर रही है। पश्चिम सिंंहभूम में तैनात इंस्पेक्टर मनोज गुप्ता ने शुक्रवार काे सुबह सोनारी थाना क्षेत्र स्थित नौलख्खा अपार्टमेंट स्थित अपने आवास पर अपनी सर्विस रिवॉल्वर से पत्नी और पत्नी के दोस्त व दोस्त की मां को गोली मार दी। घटना के बाद मनोज मौके से फऱार हो गया। स्थानीय लोगोंं की मदद से इंस्पेक्टर की पत्नी पूूनम गुप्ता, उसके दोस्त चंदन और दोस्त की मां सीमा देवी को टाटा मुुख्य अस्पताल में जाया गया जहां डॉक्टरोंं ने सीमा देवी को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर एसएसपी अनूूप बिरथरे टाटा अस्पताल पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। बिरथरे ने बताया कि पारिवारिक विवाद के चलते घटना को अंजाम दिया गया है। इंस्पेक्टर मनोज का उसकी पत्नी के साथ कोर्ट में मामला चल रहा है। दो दिन पहले ही मनोज की बेटी और चंदन और उसकी मां जमशेदपुर मामले को सुलझाने के लिए आई थी। शुक्रवार की सुबह किसी बात को लेकर विवाद हुआ और मनोज ने अपनी सर्विस रिवाल्वर से अपनी पत्नी पूूनम गुप्ता, उसके दोस्त चंदन और चंदन की मांं सीमा देवी को गोली मार दी। उन्होंंने बताया कि दोनोंं घायल का इलाज चल रहा है और मनोज को पकड़ने के लिए छापेमारी कर जा रही है। उसकी गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी। उन्होंंने बताया कि मनोज पश्चिम सिंंहभूम में तैनात था लेकिन वह फिलहाल निलंबित चल रहा है।

Share This Article