City Post Live
NEWS 24x7

सुशांत केस की होगी CBI जांच, राजनीतिक दलों ने किया फैसले का स्वागत.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : सुशांत सिंह राजपूत (Sushant singh rajput) मौत मामले की जांच सीबीआइ (CBI) करेगी. सुशांत मौत मामले को लेकर सर्वोच्च न्यायालय अपना निर्णय सुना दिया है. मुंबई पुलिस को सभी दस्तावेज सीबीआई को सौंपने का आदेश दिया है.बिहार पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है.सुप्रीम कोर्ट ने पटना में मुक़दमा दर्ज किये जाने के बिहार पुलिस के फैसले को सही थार दिया है.गौरतलब है कि एससी के फैसले को लेकर बिहार के तमाम सियासी दलों की निगाहें भी टिकी हुई थीं. सुशांत मामले पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का सभी दलों ने स्वागत किया है.

JDU नेता अजय आलोक ने इस फैसले को सत्य की जीत करार देते हुए ट्वीट करते हुए लिखा, सत्यमेव जयते, अब CBI जांच करेगी और महाराष्ट्र सरकार सारे आदेश मानेगी, और बिहार सरकार के पास अधिकार था FIR करने का और CBI जांच की सिफ़ारिश करने का. अब बोलिए कानूनविद और ज्ञानी लोग ? फिर से कह दीजिए supreme कोर्ट का फ़ैसला ग़लत है. राहल गांधी जी ?? अब बचा लो दोषियों को !!!

एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का मैं स्वागत करता हूं. जांच सीबीआई से हो यह सबकी मांग थी. अब जब सीबीआई जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दे दिया है तो यह जीत #Sushantsinghrajput के करोड़ों प्रशंसको के साथ उनके पिता व परिवार की है. मुझे विश्वास है की अब जल्द सीबीआई सभी पहलू पर काम करेगी.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.