सिटी पोस्ट लाइव :भ्रष्टाचार के खिलाफ बिहार सरकार का अभियान लगातार जारी है.निगरानी विभाग द्वारा लगातार भ्रष्ट नौकरशाहों के खिलाफ कारवाई जारी है.शुक्रवार को भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता मदन कुमार के ठिकानों पर छापेमारी में बड़ा खुलासा हुआ है.निगरानी ब्यूरो ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में आरोपी भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता मदन कुमार के यहां छापा मारा है. इस छापेमारी में इंजीनियर के कार्यालय से 6.75 लाख रुपये और आवास से सात लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं. सोना-चांदी के आभूषण, 10 बैंक खाते जिसमें करीब 98 लाख रुपये हैं और जमीन में निवेश के 21 दस्तावेज भी मिले हैं.
आरोपी अभियंता मदन कुमार भवन निर्माण विभाग पाटलिपुत्र भवन प्रमंडल में कार्यपालक अभियंता के पद पर तैनात हैं. निगरानी के अनुसार इन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए आय के वैध स्रोतों के अलावा 2.26 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति अर्जित की है. पुख्ता सबूत जुटाने के बाद निगरानी ब्यूरो ने इनके खिलाफ छह अक्टूबर को निगरानी थाने में केस दर्ज किया. आज कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद गोला रोड स्थित वृंदावन कालोनी के दो मंजिला मकान के चार फ्लैट पर धावा बोला गया. दूसरी टीम ने इसके कार्यालय पर छापा मारा.
छापेमारी के दौरान वरामद दस्तावेजों से पता चला है कि आरोपी अभियंता ने अपने रिश्तेदारों के नाम से जमीन के 21 प्लाट खरीदे हैं. निगरानी ने दावा किया है कि उनके यहां तलाशी जारी है और यहां से और संपत्ति मिलने की उम्मीद हैं.गौरतलब है कि इंजीनियर मदन कुमार ने अपनी इस संपत्ति का ब्योरा वार्षिक संपत्ति विवरण में भी नहीं दिया था.
Comments are closed.