सिटी पोस्ट लाइव: इस वक़्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है जहां, भवन निर्माण विभाग के इंजीनियर के घर पर निगरानी विभाग की टीम द्वारा छापा मारा गया. बता दें कि, इन दिनों बिहार सरकार लगातार सरकारी कर्मचारियों पर अपनी नकेल कस रही है. लगातार उन पे नजर बनाये हुई है. इस बीच यह बड़ी खबर सामने आ रही है. बात दें कि, इंजीनियर की पहचान मदन कुमार के रूप में हुई है जो कि पाटलिपुत्र डिविजन में कार्यपालक पदाधिकारी के रूप में तैनात है.
दरअसल, मदन कुमार पर निगरानी विभाग के द्वारा आय से अधिक करीब 2 करोड़ 26 लाख से भी ज्यादा की संपत्ति का मामला दर्ज किया है. जिसके बाद उनके घर पर छापेमारी की गयी. खबर की माने तो, इंजीनियर मदन कुमार के गोला रोड स्थित घर और ऑफिस में एक ही साढ़ छापेमारी जारी है. वहीं, छापेमारी के दौरान निगरानी विभाग की टीम को कुछ जरूरी सबूत भी मिले हैं. बता दें कि, पिछले दिनों भी निगरानी विभाग की टीम द्वारा अन्य इंजीनियरों के ठिकाने पर छापेमारी की गयी थी.
Comments are closed.