अयोध्या पर सुप्रीम फैसला : पटना समेत पुरे राज्य में कड़ी सुरक्षा सुरक्षा व्यवस्था
सुबह से सड़क पर उतर चुके हैं थानेदार,सोशल मीडिया पर पैनी नजर, अफवाह फैलानेवालों पर नजर .
अयोध्या पर सुप्रीम फैसला : पटना समेत पुरे राज्य में कड़ी सुरक्षा सुरक्षा व्यवस्था
सिटी पोस्ट लाइव : अयोध्या मामले को लेकर कुछ ही घंटों में सुप्रीम फैसला आने वाला है.इस फैसले के बाद संभावित प्रतिक्रिया को ध्यान में रखते हुए पटना समेत पुरे राज्य में सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किए गए हैं. अयोध्या मामले में आने वाले फैसले को लेकर कई राज्यों में स्कूलों को बंद कर दिया गया है. लेकिन पटना के स्कूल खुले रहेंगे. पटना डीएम के मुताबिक स्कूल के रुटों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
अयोध्या मामले पर आने वाले फैसले को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. प्रशासन की पैनी नजर सोशल मीडिय पर बनी हुई है. WHATTSAPP ग्रुप किसी भी तरह की आपत्तिजनक पोस्ट आने पर एडमिन पर सीधे कार्रवाई की जाएगी.पटना के सभी थानेदारों को पेट्रोलिंग करने का आदेश दिया गय है. थानेदार प्रखंड पदाधिकारी और अंचलाधिकारियों के साथ लगातार पेट्रोलिंग करेंगे.
गौरतलब है कि अयोध्या विवाद मामले को लेकर आज सुप्रीम फैसला आएगा. अयोध्या विवाद मामले में आज यानी शनिवार को सुबह 10:30 बजे सुप्रीम कोर्ट फैसला सुनाएगा. अयोध्या मामले के फैसले के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को सतर्क रहने की हिदायत दी है. अयोध्या में धारा 144 लागू है.
Comments are closed.