City Post Live
NEWS 24x7

मुन्ना बजरंगी की हत्या के लिए किसने दी 10 करोड़ की सुपारी, जल्द होगा खुलासा

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : उत्तर प्रदेश के सबसे खूंखार माफिया डॉन की हत्या की सुपारी किसने दी, इसी सवाल का हर कोई जबाब ढूंढ रहा है. यूपी पुलिस इस सवाल के जबाब की तलाश में जुटी है. सूचना के अनुसार पुलिस इस नतीजे पर पहुँच गई है कि हत्या के लिए सुपारी दी गई थी. पुलिस सूत्रों के अनुसार इस हत्या के लिए करोड़ों  रुपये की सुपारी दी गई है. पुलिस के अनुसार कुख्यात सुनील राठी पूर्वांचल में अपना साम्राज्य स्थापित करना चाहता है और इस हत्या के पीछे उसका हाथ हो सकता है.

इस हत्याकांड की जांच में जुटी पुलिस को  बजरंगी की हत्या से एक दिन पहले जौनपुर के एक बैंक से करीब सात करोड़ रुपयों के ट्रांजेक्शन की जानकारी मिली है .तीन करोड़ रुपये वहीं के दूसरे बैंक से निकाले गये थे.पुलिस मामले की जांच कर ये पता लगा रही है कि ये दस करोड़ किसके अकाउंट से निकले और किसके अकाउंट में गए. इसी आधार पर पुलिस दस करोड़ की सुपारी इस हत्या के लिए दिए जाने की आशंका जाहिर कर रही है. पुलिस की जांच में यह बात भी सामने आ रही थी कि बजरंगी की हत्या में 10 करोड़ की डील हुई थी. ऐसे में पुलिस करोड़ों के ट्रांजेक्शन वाले बैंक अकाउंट की डिटेल निकलवा रही है.

इस हत्याकांड को लेकर पुलिस को पूर्वांचल के ही एक सफेदपोश की भूमिका की जांच भी कर रही है.पुलिस के अनुसार  इस हत्या का तार पूर्वांचल के इस नेता से जुड़ रहा है.2019 में होनेवाले लोकसभा चुनाव में जौनपुर सीट पर चुनाव लडऩे की तैयारी कर रहे उस सफेदपोश नेता के रास्ते में मुन्ना बजरंगी सबसे बड़ा रोड़ा था.वह खुद यहाँ से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहता था. इसी को लेकर वहां वर्चस्व की लड़ाई ठन गई थी. बजरंगी की पत्नी सीमा सिंह ने भी पूर्वांचल के इसी बाहुबली नेता पर हत्या का आरोप लगा चुकी है.

जांच रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि सुनील के पास काफी समय से उसकी अपनी पिस्टल थी. जब वह जेल में आया तो पिस्टल लेकर आया था. यह देशी है या विदेशी, फॉरेंसिक रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा. जेल अधीक्षक (अतिरिक्त चार्ज) विपिन कुमार मिश्रा की मानें तो अभी इस मामले में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. पड़ताल चल रही है. उधर मेरठ के आईजी राम कुमार के अनुसार फिलहाल पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. बजरंगी की पत्नी सीमा सिंह के आरोप पर भी जांच चल रही है. उम्मीद है कि जल्द ही सच्चाई सामने आ जाएगी.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.