सिटी पोस्ट लाइव : बिहार सरकार के पूर्व कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार साइबर क्राइम का शिकार हो गए. हैकरों ने उनके फेसबुक को निशाना बनाया है. हैकर ने उनका फेसबुक हैक कर के अकाउंट में आपत्तिजनक फोटो डाल दिया गया. जब प्रेम कुमार ने अपना फेसबुक खोला तो आपत्तिजनक फोटो देखकर उनके होश उड़ गए.
प्रेम कुमार ने बताया कि सोमवार की शाम लगभग 3 बजे जब उन्होंने अपना फेसबुक खोला तो उसमें किसी दूसरी युवती का फोटो अपलोड किया हुआ था. इसकी शिकायत पहले उन्होंने एसएसपी आदित्य कुमार को फोन पर बताई, जिसके बाद कोतवाली थाना में अज्ञात हैकर पर मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस इस हैकर के बारे में पता लगाने में जुट गई है. उन्होंने बताया कि हमारी सोशल मीडिया देखने वाली टीम भी इससे निपटने के लिए काफी कोशिश की, लेकिन हैकर द्वारा बार-बार पासवर्ड को चेंज कर दिया जा रहा था.
बता दें इससे पहले बिहार सरकार के पूर्व विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जय कुमार सिंह का भी फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर उनके जानने वालों से पैसे की डिमांड की जा रही थी. इस संदर्भ में जयकुमार ने भी आईटी सेल को लिखित में शिकायत दर्ज कराई थी. इतना ही नहीं हैकर्स इनदिनों काफी तांडव मचाए हुए हैं. कभी मंत्री तो कभी आम लोगों का फेसबुक से लेकर youtube तक हैक करने में लगे हुए हैं. साइबर सेल भी इसका पता लगाने की कोशिश कर रही लेकिन ये काम इतना आसन नहीं है.