City Post Live
NEWS 24x7

दारोगा की गुंडागर्दी, आदेश की कॉपी मांगने पर ग्रामीण को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार पुलिसवाले गुंडों से भी ज्यादा खतरनाक नजर आने लगे हैं.आये दिन राजधानी पटना समेत राज्य के कोने कोने से पुलिसवालों की गुंडागर्दी की खबरें आ रही हैं. आज  गोपालगंज से एक दारोगा द्वारा एक ग्रामीण की बेरहमी से पिटाई किये जाने का मामला सामने आया है.मीरगंज थाने के  दारोगा निर्भय राय चलवा रहे थे अतिक्रमण अभियान. जब गुरुवार को निर्भय राय अपनी टीम के साथ मीरगंज में अतिक्रमण हटाने पहुंचे तो दुकानदारों ने उनसे अतिक्रमण हटाने संबंधी आदेश की कॉपी मांग कर दी.फिर क्या था भड़क गए दारोगा जी और शुरू कर दी लक्ष्मण प्रसाद की दौड़ा-दौड़ाकर पिटाई .

लोग दारोगा की गुंडागर्दी देख हैरान थे .कोई बोलने की हिम्मत नहीं जूता पा रहा था लेकिन जब हद से गुजरने लगे तो ग्रामीण सामने आ गए. ग्रामीणों के  बीच-बचाव से उनकी जन बची. उधर, पुलिस का कहना है कि लक्ष्मण प्रसाद दूसरे की जमीन पर अपनी दुकान चलाता है. जमीन मालिक ने लक्ष्मण से जमीन खाली कराने की कहा तो उसने इनकार कर दिया. जमीन मालिक शिकायत पर  दारोगा अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे.ऐसे मामले तो थाने में रोज आते हैं लेकिन पुलिस के पास कहाँ फुर्सत होती है कि वह दुंकन खली कराती फिरे .लेकिन जब बात हो पैसे की तो दारोगा कुछ भी करेगा. वैगैर किसी आदेश के किसी की शिकायत पर एक दरोगा किसी का घर और दुकान खाली कराने कैसे जा सकता है ?

मारपीट के दौरान वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.अब सवाल उठता है कि इस दारोगा को इस गुंडागर्दी की क्या सजा मिलेगी ? बहुत होगा तो निलंबित होगा या फिर थाने से हटा दिया जाएगा ? क्या ये सजा काफी होगी उसे भविष्य में ऐसा करने से रोकने के लिए . बिलकुल नहीं, इस तरह की आभासी सजा से उनका हौसला और बढेगा .आज तो उसने मारपीट की है, कल किसी को गोली से भी उड़ा सकता है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.