शराब के नशे में टली दारोगा को सिपाही ने किया एसपी के हवाले, दारोगा को जेल.
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में शराबबंदी कानून की धज्जी उड़ानेवाला एक दारोगा बुरा फंसा है. मोतिहारी में दारू के नशे में टल्ली एक दारोगा पकड़ा गया है.खबर के मुताबिक मुफस्सिल थाने के दारोगा व विधि व्यवस्था प्रभारी मुन्ना कुमार सिंह शराब के नशे में पकड़े गये. उनकी गिरफ्तारी थाना कैम्पस स्थित सरकारी क्वार्टर से हुई है. वह ड्यूटी से वापस लौट अपने कमरे में शराब पी रहे थे. बगल के कमरे में रहने वाले सिपाही शत्रुध्न कुमार ने दारोगा मुन्ना कुमार सिंह के कमरे को बाहर से लॉक कर दिया. उसके बाद आइजी और डीआइजी को फोन लगा दारोगा इस टली दारोगा के बारे में जानकारी दे दी.
वरीय अधिकारियों की सूचना पर पहुंचे एएसपी सह सदर डीएसपी के समक्ष कमरा खोला गया, तो दारोगा नशे में बेड पर बदहवाश पड़े हुए थे. उनके कमरे से एक शराब की बोतल भी बरामद हुई. मेडिकल जांच के लिए उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया. शराब पीने की पुष्टि के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. एसपी नवीनचंद्र झा ने कहा कि शराब के नशे में गिरफ्तार दारोगा मुन्ना कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. उनके कमरे से एक बोतल शराब भी मिली है. मामला काफी गंभीर है. विभागीय कार्रवाई भी की जायेगी.
Comments are closed.