छात्रों ने की कोचिंग संचालक की लाठी-डंडे से की पिटाई, सीसीटीवी में विडियो कैद
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की राजधानी पटना में छात्रों द्वारा गुंडागर्दी किये जाने की एक भयावह तस्वीर सामने आई है. राजधानी के कंकड़बाग में छात्रों ने कोचिंग संचालक संतोष कुमार पर अचानक उस समय हमला कर दिया जब वो कोचिंग से कहीं बाइक से जा रहे थे. छात्रों ने संतोष कुमार की लाठी डंडे से बेरहमी से पिटाई कर लहुलुहान कर दिया. कोचिंग संचालक अपने कोचिंग से बाइक से कहीं जा रहे थे तभी बाइक सवार करीब आधा दर्जन छात्रों ने उन्हें रोक लिया. सूत्रों के अनुसार हमला करने वाले छात्र पटेल छात्रावास के बताए जा रहे हैं. वे फ्री में एडमिशन न होने को लेकर कोचिंग संचालक से नाराज थे.
संतोष जैसे ही रुके छात्रों ने हमला कर दिया. बचने के लिए संतोष बाइक से उतरकर भागने की कोशिश की, लेकिन वे भाग न सके. छात्रों ने उन्हें जमीन पर गिराकर बेरहमी से मारा.पिटाई से संतोष गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इलाज के लिए उन्हें पीएमसीएच में भर्ती किया गया है. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस वीडियो से आरोपियों की पहचान करने में जुटी है.पुलिस छात्रों की पहचान सीसीटीवी फूटेज के जरिये कर उन्हें गिरफ्तार करने में जुटी है. पुलिस ने पटेल छात्रावास में जाकर आरोपियों की खोज भी की लेकिन वो नहीं मिले.
इस घटना के बाद से तनाव व्याप्त है. कोचिंग के छात्र इस हमले को लेकर काफी आक्रोशित हैं. छात्र कहीं जबाबी कारवाई न कर दें, इसको लेकर पुलिस अलर्ट है. छात्रवास के आसपास पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पुलिस घायल कोचिंग संचालक से पूछताछ कर हमले में शामिल छात्रों की पहचान में जुटी है.
Comments are closed.